ऋषि के फेस एप चैलेंज पर पत्नी नीतू का कटाक्ष
![Neetu Kapoor takes a hilarious dig at FaceApp challenge Neetu Kapoor takes a hilarious dig at FaceApp challenge](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/07/neetu-kapoor-takes-a-hilarious-dig-at-faceapp-challenge_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स पर फेस एप का खुमार देखने मिल रहा है। कई बॉलीवुड के बाद ऋषि कपूर ने भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिस नीतू कपूर ने कटाक्ष किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।
एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी बात को साबित करने के लिए, अभिनेता ने अपने पति ऋषि कपूर की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया। इस पर अभी तक 52 हजार लाइक आ चुके हैं।
पहली तस्वीर में ऋषि की बचपन की प्यारी तस्वीर दिखाई गई है, जबकि दूसरी तस्वीर में अभिनेता की नवीनतम तस्वीर दिखाई गई है।
बता दें फिलहाल ऋषि कपूर एक अपनी बीमारी के इलाज में न्यूयॉर्क में हैं। इस दौरान उनसे मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, आमिर खान, और प्रियंका चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड कलाकार मिलने पहुंचे।
ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "सभी को बताना चाहता हूं कि अब मैं पूरी तरह से कैंसर मुक्त हूं। मैं कुछ हफ्तों बाद भारत आ जाऊंगा। एक-डेढ साल में मुझे चेकअप कराने आना होगा। जब मैं पहली बार यहां आया था तो सभी मेरे लिए चिंतित थे। मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था तब पता चला कि मुझे कैंसर है। शूटिंग के लिए मुझे अपने बाल सफेद करवाने पड़े थे।"
Created On :   24 July 2019 11:00 PM IST