Birthday: जानिए, जूस बेचने वाले गुलशन कुमार कैसे बन गए 'टी सीरीज' के मालिक

Gulshan kumar birthday he is the owner of t series music company
Birthday: जानिए, जूस बेचने वाले गुलशन कुमार कैसे बन गए 'टी सीरीज' के मालिक
Birthday: जानिए, जूस बेचने वाले गुलशन कुमार कैसे बन गए 'टी सीरीज' के मालिक

डिजिटल डेस्क,मुंबई। दिल्ली के पंजाबी परिवार में पैदा होने वाले गुलशन कुमार ने अपने दम पर "टी सीरीज" नाम के म्यूजिक कंपनी को खड़ा किया था, जिसे आज उनके बेटे और फिल्म निर्माता भूषण कुमार संभालते है। गुलशन के पिता दिल्ली के दरियागंज इलाके में जूस की दुकान चलाते थे। घर की हालत को देखते हुए गुलशन कुमार भी दुकान में पिता के काम में हाथ बटाने लगे।

जिसके बाद उन्होंने एक कैसेट की दुकान खोली। शुरुआत में उन्होंने सस्ते कैसेट बेचना शुरू किया, जिसकी वजह से ये काम खूब चला। बाद में गुलशन ने नोएडा में अपनी एक कंपनी खोली और सस्ती कीमत पर गानों के ऑडियो कैसेट बनाने काम शुरु हुआ। लोगों को ये कैसेट काफी सस्ते पड़ते थे। गुलशन कुमार ने इस कंपनी का नाम रखा "सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज"। बाद में इस कंपनी को मुंबई में शिफ्ट कर दिया और इसका नाम बदलकर टी- सीरीज रखा गया।

गुलशन से जुड़ी कुछ खास बातें

  • गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था।
  • गुलशन और उनके पिता दिल्ली के दरियागंज में जूस की दुकान चलाते थे।
  • इसके बाद गुलशन ने एक कैसेट की दुकान शुरू कर दी। 
  • गुलशन मुंबई गए और सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज नाम से म्यूजिक कंपनी शुरु की।
  • गुलशन शुरूआत में मशहूर गानों को डब करके उनके कैसेट सस्ते रेट में बेचते थे। 
  • गुलशन कुमार की इस कंपनी का नाम "टी सीरीज" रख दिया गया
  • "टी सीरीज" को आज गुलशन के बेटे भूषण कुमार संभालते हैं।
  • गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 को हुई थी। 
  • गुलशन को अंधेरी वेस्ट के महादेव मंदिर के बाहर गोली मारी गई थी।

Created On :   5 May 2021 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story