रिलीज डेट अनाउंस: भूमि पेडनेकर-ईशान खट्टर की 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जाने कब और कहां रिलीज होगी

भूमि पेडनेकर-ईशान खट्टर की द रॉयल्स की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जाने कब और कहां रिलीज होगी
  • 'द रॉयल्स' की रिलीज डेट हुई अनाउंस
  • जाने कब और कहां रिलीज होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भूमि पेडनेकर को आखिरी बार फिल्म मेरे हसबैंड की बीबी में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं देखा पाई थी। अब एक्ट्रेस ओटीटी पर वापसी कर रही हैं। भूमि पेडनेकर अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है जिसमें एक्ट्रेस ईशान खट्टर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। सीरीज का टीजर इस साल की शुरुआत में जारी किया गया था। फैंस पहले से ही शो की रिलीज का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं वहीं फाइनली मेकर्स ‘द रॉयल्स’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

रिलीज डेट अनाउंस

भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की जोड़ी पहली बार ‘द रॉयल्स’ में नजर आएगी। बता दें कि ये शो ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या रॉयल लव स्टोरी? 9 मई को आने वाली 'द रॉयल्स' को केवल नेटफ्लिक्स पर देखें।

सीरीज स्टार कास्ट

प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज को, नेहा वीना शर्मा ने लिखा है और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले इसे बनाया है। द रॉयल्स में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के अलावा साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी इस सीरीज में नजर आएंगे।

Created On :   17 April 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story