कोरोना का डर : हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम, नमस्ते

Fear of Corona: Salman doing salutations instead of shaking hands and hugs, Namaste
कोरोना का डर : हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम, नमस्ते
कोरोना का डर : हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम, नमस्ते
हाईलाइट
  • कोरोना का डर : हाथ मिलाने और गले लगने की बजाय सलमान कर रहे सलाम
  • नमस्ते

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाने और गले लगने के बजाय भारत के अभिवादन के तरीके सलाम-नमस्ते की तारीफ की है।

हाल फिलहाल में संक्रमण से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और भारत के केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर जैसे लोगों ने भी हाथ जोड़कर नमस्ते करने के अभिवादन के तरीके का समर्थन किया था।

सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब हैशटैगकोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगों।

इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी हाथ जोड़कर नमस्ते करने वाली तस्वीर भी साझा की है।

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे प्रभावित देशों से भारत में प्रवेश को सख्त कर दिया है।

Created On :   5 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story