B'day: 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' मुधबाला का जन्मदिन आज, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें
डिलिटल डेस्क, मुम्बई। "वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा" के नाम से पहचाने जाने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की आज बर्थ एनिवर्सरी है। मधुबाला जितनी खूबसूरत थीं, उनकी एक्टिंग भी उतनी ही कमाल थी। चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली मधुबाला ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। हमेशा सफलता के शिखर पर रहने वाली मधुबाला की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया, जब उन्हें असफलता का मुंह भी देखना पड़ा। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
यह भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं मधुबाला, ये फोटोज हैं सबूत
अपने फिल्मी कॅरियर में मधुबाला ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना था। बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी उन पर फिदा था। उनकी खूबसूरती की तुलना मर्लिन मुनरो से की गई थी। मधुबाला की खूबसूरती को देखकर उन्हें 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' कहा जाता है।
सिनेमा को पहचान दिलाने वाली मधुबाला इस तरह हार मानने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने साल 1969 में निर्देशन में हाथ आजमाया। 'फर्ज' और 'इश्क' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया, लेकिन यह फिल्में नहीं बन सकीं और खुद से लड़ते हुए वे 23 फरवरी, 1969 में इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
मधुबाला को बचपन से ही दिल में छेद था। साल 1960 में जब उनकी तकलीफ ज्यादा बढ़ गई तो वे अपना इलाज करवाने लंदन चली गईं। डॉक्टर ने उन्हें देखकर कहा कि वे 2 साल से ज्यादा नहीं जी पाएंगी, लेकिन मधुबाला के अंदर जीने की इच्छा थी। वे लंबे समय तक अपनी बीमारी से लड़ती रहीं। बीमारी के वजह से उन्होंने अभिनय भी छोड़ दिया था।
इन आरोपों का मधुबाला पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और साल 1958 में उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। मधुबाला ने इसी साल 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी कई हिट फिल्में दीं।
मधुबाला ने अपने समय में अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। हमेशा शिखर पर रहने वाली मधुबाला को भी असफलता का मुंह देखना पड़ा। साल 1950 में उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी हुईं। तब लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि सिर्फ खूबसूरती की वजह से उनकी फिल्में हिट हुई थी, उन में टैलेंट नहीं है।
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। उनके बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1942 में आई फिल्म 'बसंत' से की थी। मधुबाला जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी थी। साल 1947 में फिल्म 'नील कमल' में उनकी अदाकारी देखकर उस समय की जानी मानी एक्ट्रेस देविका रानी ने उन्हें 'मधुबाला' नाम रखने की सलाह दी और तब से वे मधुबाला बन गईं।
Created On :   14 Feb 2020 10:44 AM IST