जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2025: जापान एकेडमी फिल्म प्राइज के लिए हुई नॉमिनेट 'लापता लेडीज', 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ मारी बाजी
- जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2025
- जापान एकेडमी फिल्म प्राइज के लिए हुई नॉमिनेट 'लापता लेडीज'
- 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ग्रामीण जीवन पर आधारित है और दो दुल्हनों के बारे में बात करती है, जिनकी ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। इस फिल्म को फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला थाष बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म को कई सारे अवॉर्ड भी मिले। अब इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज में इसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल किया गया है। बता दें कि, 'लापता लेडीज' 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज हुई थी।
14 मार्च को अनाउंस होगा 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर
'लापता लेडीज' जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। ये फिल्म जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2024 में रिलीज हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में चुनी गई है। अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं, जब 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर अनाउंस किया जाएगा।
204 फिल्मों को पीछे छोड़ 'लापता लेडीज' ने मारी बाजी
'लापता लेडीज' ने 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' के टाईटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। फिल्म की निर्देशक किरण राव का नाम अब क्रिस्टोफर नोलन, यॉर्गोस लांथिमोस, एलेक्स गारलैंड और जोनाथन ग्लेजर जैसे दिग्गजों के साथ कंपीटीशन में है। इसके अलावा, 'लापता लेडीज' के साथ 'पुअर थिंग्स', 'ऑपेनहाइमर', 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और 'सिविल वॉर' जैसी फिल्मों का मुकाबला है।
फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में फिल्म ने जीता अवॉर्ड
इसके अलावा, 'लापता लेडीज' ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ऑस्कर के लिए एंट्री मिलने के बाद इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स' चॉइस अवॉर्ड' भी जीता है।
Created On :   28 Jan 2025 5:31 PM IST