सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन: सनी देओल की 'जाट' को मिली सेंसर बोर्ड की मार, गला काटने वाले सींस से लेकर इन शब्दों को करना होगा रिप्लेस

- सनी देओल की फिल्म 'जाट' के रिलीज होने से पहले मिला झटका
- सेंसर बोर्ड ने लगवाए 22 कट्स
- यूए 16+ का दिया सर्टिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। रिलीज होने के एक दिन पहले फिल्म मेकर्स को बड़ा झटका मिला है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म में 22 कट्स लगाए गए हैं। साथ ही कई सारे शब्दों को सेंसर दिया है। इसके बाद ही फिल्म जाट के मेकर्स को या तो सीन हटाने होंगे या तो कई सारे सींस को छोटा करना होगा।
यूए 16 प्लस सर्टिफिकेशन
फिल्म जाट को सेंसर बोर्ड की तरफ से 22 सींस को सेंसर देने के साथ यूए 16+ सर्टिफिकेशन दिया है। इसके बाद सनी देओल की फिल्म में सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 के सीन को काटकर 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ बदल दिया गया है। इसके बाद सीबीएपसी के सर्टिफिकेट के मुताबिक, 'जाट' का कुल रनटाइम अब 2 घंटे 3 मिनट और 31 सेकंड हो गया है।
10 सींस को रिप्लेस करने के दिए आदेश
सीबीएफसी ने 'जाट' फिल्म के करीब 10 अनसेंसर्ड सींस को रिप्लेस करने के आदेश दिए हैं। उन सींस में गला काटने वाले दो सीन थे, अंगूठा काटने वाले दो सींस थे इसके बाद सिर काटने और बर्फ के टुकड़े पर खून से लथपथ सिर वाले सीन को चेंज करने को कहा है। साथ ही चर्च में ईसा मसीह की मूर्ति, एक बच्चे के साथ गलत बर्ताव, भीड़ में पैरों के नीचे इंडियन करेंसी नोट और लड़ाई के समय एक कैरेक्टर के माथे पर राष्ट्रीय प्रतीक वाले सीन को भी हटाने को कहा है।
किन शब्दों को किया रिप्लेस?
'जाट' फिल्म के कई सारे शब्दों को भी सेंसर बोर्ड की तरफ से बदला गया है। जिसमें कई सारी गालियां थीं। एक सीन में 'भारत' को हमारा 'हमारा' शब्द से बदलने को कहा गया है। वहीं, गाली के शब्द को भी सीबीएफसी ने रिप्लेस किया है, सीबीएफसी ने फिल्म में सेंट्रल को लोकल शब्द से बदला है। साथ ही कई सारे अपशब्दों को हटाकर निकम्मा और बेशर्म से बदला गया है।
सींस में क्या हुए बदलाव?
कई सारे सींस भी बदले हैं और कुछ सींस को पूरा ना हटाकर कट लगाया गया है। फिल्म से हाथ के इशारे वाले और ई-सिग्रेट के सींस को कट कर दिया गया है। इसके अलावा एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के अपमान वाले और एक मेल इंस्पेक्टर के छेड़छाड़ करने वाले सीन को कुछ हद तक कम कर दिया है। साथ ही एक शरीर को काटे जाने वाले सीन को भी हटा दिया गया है।
Created On :   9 April 2025 6:11 PM IST