फिल्म कलेक्शन: शनिवार को जाट की बंपर कमाई, पहले दिन से ज्यादा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, निकाल पाएगी अपना बजट?

- शनिवार को जाट की बंपर कमाई
- पहले दिन से ज्यादा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- निकाल पाएगी अपना बजट?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट को 10 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने सनी देओल का पुराना रूप वापस से उभारा है। सनी देओल ने गदर 2 के बाद अब वापस से जाट बनकर एक्शन रोल निभाते हुए नजर आए हैं। इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है साथ मे ही फिल्म के विलेन रणदीप को भी लोगो खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसने साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। आपको बता दें किं, शनिवाल को फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और ओपनिंग डे से ज्यादा नोट छाप लिए हैं।
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने पहले दिन 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. जाट वो डिसेंट शुरुआत मिली थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कमी देखी गई. जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए थे। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है। अभी फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े ऑफिशियली सामने नहीं आए हैं पर अगर फिल्म 10 करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.50 करोड़ हो गया है।
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है।
Created On :   13 April 2025 11:19 AM IST