Farah Khan Cook Dilip: फराह खान के कुक हैं काफी फेमस, बीएमडब्ल्यू गाड़ी के साथ है खुद का तीन मंजिला बंगला, अब शाहरुख के साथ भी करेंगे शूटिंग

- फराह खान अपने कुक के साथ बनाती हैं कुकिंग व्लॉग
- शाहरुख खान के साथ भी करेंगे शूट
- बीएमडब्ल्यू के साथ है तीन मंजिल का बंगला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान के कुक काफी ज्यादा फेमस हैं। फराह खान उनके साथ यूट्यूब पर कुकिंग व्लॉग्स बनाती हैं। उन वीडियोज के चलते फराह खान के कुक दिलीप भी चर्चा का विषय बने हैं। कुछ समय पहले ही फराह खान करण वाही के घर पर गई थीं। करण पटेल भी उनके साथ गए थे। उन्होंने साथ में मिलकर आटे का हलवा बनाया था और बनाते समय ही फराह खान ने बताया कि दिलीप शाहरुख खान के साथ भी जल्द शूट करेंगे। साथ ही ये भी बताया कि दिलीप के पास बंगला भी है।
शाहरुख के साथ नजर आएंगे दिलीप
वीडियो में फराह खान ने ये भी बताया है कि दिलीप शाहरुख खान के शूटिंग करने वाले हैं। वो एड शूट करने वाले हैं। इसके बाद ही दिलीप फराह खान से गाड़ी की डिमांड करने लगते हैं। दिलीप मांग करते हुए कहते हैं कि, 'फराह मैम गाड़ी खरीदकर दे दो। अभी तो बीएमडब्ल्यू से घूम रहा हूं। उससे बड़ा वाला लूंगा।' इसको सुनते ही फराह खान शॉक्ड होकर कहती हैं कि मैंने मॉन्स्टर बनाया है। उसके बाद दिलीप जवाब देते हुए कहते हैं कि, मैं अपना बीएमडब्ल्यू जो है वो कौन सा मॉडल है, मैं उससे घूमता हूं जब आप आराम करते हो।
इसका जवाब देते हुए फराह खान कहती हैं कि तुझको वो खरीदनी है। तो दिलीप कहते हैं कि नहीं वो नहीं आप नई देंगे ना। फिर फराह कहती हैं कि, 'ये सेकंड हैंड में नहीं बैठता है। मैं इसको नया खरीदकर दूंगी। बीएमसी बस में जाएगा, वो खरीदकर दे दूं? ट्रेन भी खरीद सकती हूं।'
दिलीप के पास है बड़ा बंगला
इस व्लॉग में ही करण वाही भी बताते हैं कि करण पटेल बंगले में रहते हैं। जिसके बाद फराह खान तुरंत कहती हैं कि, दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिला बंगला है, जिसमें 6 बेडरूम हैं। इसके बाद दिलीप कहते हैं कि वहां मेरे दो बेटे, पत्नी और मां-बाप रहते हैं और दिलीप फराह खान के साथ मुंबई में रहते हैं।
Created On :   9 April 2025 6:53 PM IST