फिल्म एडवांस बुकिंग: ‘बैडएस रवि कुमार’ ने एडवांस बुकिंग में बेची हजारों टिकट, क्या हिमेश रेशमिया के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ओपनर?

‘बैडएस रवि कुमार’ ने एडवांस बुकिंग में बेची हजारों टिकट, क्या हिमेश रेशमिया के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ओपनर?
  • ‘बैडएस रवि कुमार’ ने एडवांस बुकिंग में बेची हजारों टिकट
  • क्या हिमेश रेशमिया के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ओपनर?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया को कौन नहीं जानता। उनके गानों का तो हर कोई दिवाना है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता है। लंबे ब्रेक के बाद, हिमेश रेशमिया ‘बैडएस रवि कुमार’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं ऐसे में उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर जनवरी में लॉन्च किया गया था। 1980 के दशक में सेट की गई इस फिल्म के पावरफुल डायलॉग्स और वन लाइनर ने फैंस की एक्साइटमेंट कर दिया है। इसी के साथ ‘बैडएस रवि कुमार’ की खूब एडवांस बुकिंग हो रही है। ऐसे में देखा होगा कि क्या ये फिल्म हिमेश रेशमिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है-

‘बैडएस रवि कुमार’ की एडवांस बुकिंग

‘बैडएस रवि कुमार’ में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगें। इस मूवी को एए फिल्म्स के तहत 7 फरवरी को पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है। मंगलवार शाम से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बुधवार शाम 7 बजे तक, फिल्म ने पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी मेजर नेशनल चेन्मस में फिल्म के लगभग 10 हजार टिकटों की प्री सेल हुई है। ‘बैडएस रवि कुमार’ के टिकट की कीमत महज 149 रुपये रखी गई है। जिसके चलते इसकी फाइनल एडवांस बुकिंग नंबर 45,000 टिकटों तक पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े -फ‍िल्‍म ‘तंडेल’ के टिकट की कीमत बढ़ाने की अनुमति, न‍िर्माताओं ने आंध्र प्रदेश सरकार का जताया आभार

फिल्म की एडवांस बुकिंग और बज को देखते हुए कई फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ‘बैडएस रवि कुमार’ रिलीज के पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये से 5.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन कर सकती है।

हिमेश की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है ‘बैडएस रवि कुमार’

फिलहाल हिमेश रेशमिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म द एक्सपोज है।

द एक्सपोज़ - 2.50 करोड़

कर्ज़ - 2.05 करोड़

आप का सुरूर- 1.80 करोड़

तेरा सुरूर - 1.79 करोड़

Created On :   6 Feb 2025 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story