जाट विवाद: जाट के चर्च सीन पर हुआ विवाद, क्रिश्चियंस की तरफ से फिल्म को बैन करने की हुई मांग, रणदीप हुड्डा के खिलाफ लगाए नारे

- जाट को कई फैंस कर रहे हैं काफी पसंद
- फिल्म के सीन को लेकर छिड़ा विवाद
- क्रिश्चियन कम्युनिटी ने की फिल्म बैन करने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही थी। फिल्म को काफी ज्यादा पॉजिटिव व्यूज भी मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। इसी दौरान फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के चर्च वाले सीन को लेकर विवाद पैदा हो गया है, जिसमें रणदीप हुड्डा एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सीन में ये दिखाया गया है कि, रणदीप हुड्डा चर्च में खड़े हैं। इसके बाद से ही क्रिश्चियन कम्युनिटी की तरफ से फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।
फिल्म को बैन करने की मांग?
फिल्म में चर्च के अंदर हिंसा को दिखाया गया है। जिसका क्रिश्चियन कम्युनिटी खुलकर विरोध कर रही है। ये सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है। क्रिश्चियन कम्युनिटी के कई सारे लोगों की तरफ से इस फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। उनका कहना है कि, फिल्म क्रिश्चियन कम्युनिटी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। सोशल मीडिया पर भी इसका एक वीडियो आया है, जिसमें विरोधकर्ता रणदीप हुड्डा के मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पहले ही क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों की तरफ से सिनेमाघरों के बाहर भी प्रोटेस्ट करने की प्लानिंग की थी लेकिन पुलिस की मामले को कंट्रोल कर लिया गया था।
पुलिस कमिश्नर को फिल्म को रोकने का दिया पत्र
क्रिश्चियन कम्युनिटी की तरफ से जॉइंट पुलिस कमिश्नर को फिल्म पर बैन लगाने के लिए पत्र भी दिया गया है। साथ ही उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक्टर्स और क्रू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है।
Created On :   16 April 2025 12:49 PM IST