क्राइम न्यूज: वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में पैसा गिनने आया था बैंक अधिकारी, लाखों रुपये देखकर डोली नीयत, गुल्लक से चुराए 9 लाख, रंगे हाथ पकड़ाया

वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में पैसा गिनने आया था बैंक अधिकारी, लाखों रुपये देखकर डोली नीयत, गुल्लक से चुराए 9 लाख, रंगे हाथ पकड़ाया
  • मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में चोरी
  • दानपात्र से नोटों की गिनती के दौरान बैंककर्मी ने चुराए रुपये
  • पुलिस ने 9 लाख रुपये बरामद किए

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दानपात्र से नोटों की गिनती करते समय एक बैंक अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से सवा लाख रुपये बरामद हुए। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में बैंक अधिकारी ने बताया कि उसने तीन दिन में 9.38 लाख रुपए चुराए हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मंदिर प्रंबधन द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप का नाम अभिनव सक्सेना है जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें बांके बिहारी मंदिर में 16 दानपात्र हैं। हर महीने में 1 से 2 बार यह दानपात्र खोले जाते हैं। इसमें से निकलने वाले पैसों की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा उन बैकों के कर्मचारियों को बुलाया जाता है जिनमें मंदिर के अकाउंट हैं।

गिनती के दौरान छिपाए नोट

3 अप्रैल की दोपहर मंदिर का दानपात्र खोला गया। इनमें रखी करेंसी की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने अन्य बैंकों की तरह ही कैनरा बैंक के कर्माचारियों को भी बुलाया था। इनमें केनरा बैंक के फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना भी थे। पैसों की गिनती के दौरान अभिनव ने नोटों का छिपाया।

इस तरह पकड़ाया आरोपी

मंदिर के आंगन में नोटों की गिनती चल रही थी, जिस पर सीसीटीवी की सहायता से नजर रखी जा रही थी। इस दौरान कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारी की नजर रुपये गिन रहे कर्मचारियों पर पड़ी। उसने देखा कि एक बैंक अधिकारी नोट छिपा रहा है। इसके जानकारी उसने वहां मौजूद प्रबंधन समिति के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी में मिले इतने रुपये

आरोपी बैंककर्मी अभिनव सक्सेना की जब मंदिर कर्मचारियों और पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से उन्हें 1 लाख 28 हजार 600 रुपए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ के दौरान पहले तो आरोपी टालमटोल करने लगा लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछा गया तो उसने चोरी की बात कबूल की।

उसने बताया कि वह तीन दिन से ऐसा कर रहा है। उसने बताया कि उसने बाकी के पैसे पियर नगर स्थित ब्रांच में अपने बैग में रखे हैं। इसके बाद पुलिस उसे बैंक ले गई और उसके बैग से 8 लाख रुपये बरामद किए। इस घटना के सामने आने के बाद केनरा बैंक ने आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि आरोपी मूल रूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला है। वह इससे पहले बैंक की वृंदावन ब्रांच में चार साल तक रहा था। बाद में उसका ट्रांसफर लोन डिपार्टमेंट मथुरा में हो गया था। वह मथुरा के अशोका सिटी में अपने परिवार के साथ किराए से रहता है। उसकी एक साल पहले शादी हुई थी, पतनी सीए है।

Created On :   6 April 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story