Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस ने विकास और मुन्नू को दबोचा, सिवनी से आईडी लेकर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा

कुंडीपुरा पुलिस ने विकास और मुन्नू को दबोचा, सिवनी से आईडी लेकर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा
  • कुंडीपुरा पुलिस ने विकास और मुन्नू को दबोचा
  • सिवनी से आईडी लेकर खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा

Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस को आईपीएल सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने नरसिंहपुर रोड स्थित जनपद ऑफिस के समीप एक सटोरी को दबोचा था। उसकी निशानदेही पर आईडी देने वाले दूसरे सटोरी तक पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

टीआई मनोज बघेल ने बताया कि बुधवार को जनपद ऑफिस के समीप नई आबादी निवासी विकास उर्फ विक्की पांडे को पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मुन्नू चांडक ने तीन प्रतिशत कमीशन पर आईडी दी थी। पुलिस टीम ने शुभालय कॉलोनी निवासी प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक को पकड़ा था। मुन्नू ने पूछताछ में बताया कि सिवनी के एक आरोपी से दस प्रतिशत कमीशन पर आईडी लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। आरोपियों से ४० हजार रुपए, चार मोबाइल जब्त किए गए है। जिसमें लाखों रुपए का हिसाब किताब दर्ज है। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

फर्जी सिम लेकर खिला रहे सट्टा-

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फर्जी सिम लेकर सट्टा कारोबार चला रहे थे। सबूत मिटाने की मंशा से मुन्नू ने मोबाइल भी तोड़ दिया था। सट्टा कारोबारी फर्जी सिम खरीदकर लाखों का सट्टा व्यापार कर रहे है।

सटोरियों को दबोचने वाली टीम-

आईपीएल सट्टा कारोबारियों को पकडऩे वाली टीम में टीआई मनोज बघेल, एसआई करिश्मा चौधरी, एएसआई मनोज, प्रधान आरक्षक प्रदीप बघेल, आरक्षक करण रघुवंशी, साइबर से आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह ठाकुर शामिल है। एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

अल्लू, संजू, ऋषभ पर कब होगी कार्रवाई-

कोतवाली पुलिस भी आईपीएल सटोरियों की लगातार धरपकड़ कर रही है लेकिन बड़े सट्टा कारोबारी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। बरारीपुरा में सक्रिय संजू के अलावा शहर के युवा व्यापारियों को आईडी देकर सट्टा खिलाने वाले अल्लू, ऋषभ और रेलवे स्टेशन के संजू बेखौफ क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। इनके खिलाफ पुलिस एक भी कार्रवाई नहीं कर पाई है।

Created On :   11 April 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story