ED की छापेमारी: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर सुबह-सुबह ईडी की रेड, जानें क्या है मामला?

- सुबह 7 बजे कांग्रेस नेता के घर छापा
- चिट फंड से जुड़ा है मामला
- खाचरियावास ने बीजेपी पर लागाय गंभीर आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर छापा मारा है। यह रेड मंगलवार (15 अप्रैल) सुबह प्रताप सिंह के जयपुर स्थित आवास पर मारी गई है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि छापेमारी पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के मामले में की जा रही है, जिसमें 48,000 करोड़ रुपये की निवेशक धोखाधड़ी शामिल है। आसानी से समझें तो यह चिट फंड का मामला है। वहीं, खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। साथ ही, उनका कहना है कि ईडी ने उन्हें कोई नोटिस ही नहीं दिया।
मुझे फर्क नहीं पड़ेगा- प्रताप सिंह
ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं। इनका सहयोग करेंगे। ED अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे। मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ED भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए।
'ED ने नहीं दिया नोटिस'
प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। मुझे या मेरे परिवार को ED ने कोई नोटिस नहीं दिया है। हमारे ऊपर ED का कोई मामला नहीं चल रहा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On ED raid at his residence, Congress leader Pratap Singh Khachariyawas says, "...Governments keep changing, the time will change. Imagine what will happen to BJP when Rahul Gandhi comes to power. You (BJP) have started these proceedings, we will also… pic.twitter.com/fcLmmxmzb4
— ANI (@ANI) April 15, 2025
ईडी कांग्रेस प्रताप सिंह और कुलवंत सिंह के घर समेत 15 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। यह छापेमारी पर्ल एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के मामले में की जा रही है, जिसमें 48,000 करोड़ रुपये की निवेशक धोखाधड़ी शामिल है। इसके अलावा, पीएसीएल और सहयोगी संस्थाओं की संपत्तियों को अवैध रूप से बेचने के लिए दिवंगत निर्मल सिंह भंगू के सहयोगियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में, ईडी की कई टीमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में 15 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
Created On :   15 April 2025 10:26 AM IST