Bihar News: एक्शन मोड में बिहार सरकार, 40 दिनों में सैंकड़ों अपराधी गिरफ्तार, भारी मांत्रा में हथियार बरामद

एक्शन मोड में बिहार सरकार, 40 दिनों में सैंकड़ों अपराधी गिरफ्तार, भारी मांत्रा में हथियार बरामद
  • अपराधियों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त
  • AK-47 सहित कई हथियार बरामद
  • इसी साल होने हैं राज्य में चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बिहार सरकार एक्शन मोड में है। बीते 40 दिनों से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य में अब तक 17 नक्सली, 137 वॉन्टेड क्रिमिनल और 17 मोस्ट वॉन्डेट अपराधियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इससे एक चीज तो साफ-साफ नजर आ रही है कि सरकार अपराधियों को बख्शने के मूड में बिलकुल भी नहीं है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं जिनमें AK-47 भी शामिल है।

अपराधियों के पास से हथियार बरामद

एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों और नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक एके-47, तीन एसएलआर, चार रेगुलर रायफल, 986 कारतूस सहित अन्य चीजें बरामद की हैं

40 दिनों में 4 बार मुठभेड़

एडीजी ने जानकारी दी कि बीते 40 दिनों में अपराधियों और नक्सलियों के साथ चार बार झड़प हो चुकी है। गया के इमामगंज में 4 अप्रैल को जमुई के कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी के दौरान चार नक्सली को दबोचा गया था।

बिहार में सियासी हलचल

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दलों के नेताओं ने बिहार का दौरा करना शुरू कर दिया है। पार्टियां जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करने में जुटी हुई हैं ताकि बिहार की सत्ता हासिल कर सकें। इस बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है।

Created On :   12 April 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story