- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाबाालिग से सामूहिक दुष्कर्म के...
Panna News: नाबाालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को बीस-बीस वर्ष की सजा

- नाबाालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को बीस-बीस वर्ष की सजा
- आटो चालक ने अपने साथी के साथ सूनसान जगह ले जाकर किया था दुष्कर्म
Panna News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए गए दो अभियुक्तों गोपाल उर्फ अप्पू कुशवाहा, अजीत शर्मा उर्फ अज्जू को न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार शर्मा ने सुनाये गए फैसले में दोनों अभियुक्तों को पास्को एक्ट की धारा ५जी सहपठित धारा ६ के आरोप में २०-२० वर्ष के कठोर कारावास की सजा एवं ०५-०५ रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने का आदेश पारित किया गया है। दोनों अभियुक्तों को आईपीसी की धारा ३४२ के आरोप में ०१-०१ वर्ष के कठोर कारावास एवं ५००-५०० रूपए के अर्थदण्ड की भी सजा दी गई है। अभियोजन घटना दिनांक १० मई २०२३ की है फरियादिया द्वारा घटना के संबंध में दिनांक ११ मई २०२३ को कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अभियोजन घटनानुसार पीडिता अपनी माँ के साथ शादी में आई थी और रिश्ते के मामा के साथ घर जाने के लिए बस स्टैण्ड चली गई थी। बस स्टैण्ड में बस न मिलने पर वह और उसके रिश्ते के मामा पैदल चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी एक आटो वाला मिला जिसमें एक व्यक्ति पहले से बैठा था। आटो वाले ने उन्हें आटो में बैठा लिया और काफी देर तक घूमता रहा।
इस पर जब पीडिता ने उतार देने के लिए कहा तो आटो चालक उन्हें एक खाली जगह में ले गया। आटो चालक के साथ बैठै व्यक्ति ने फरियादिया के रिश्ते में लगने वाले मामा के हांथ-पैर बांध दिए और आटो चालक ने दुष्कर्म किया कुछ देर बाद दूसरा व्यक्ति भी आ गया और उसने भी जबरन गलत काम किया। उजाला होने पर दोनों आटो लेकर चले गए और जाते समय कह रहे थे कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। जब दोनों आटो लेकर जा रहे थे तब मामा ने आटो का नबंर देख लिया था। फरियादिया ने कोतवाली पन्ना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आरोपिगणों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई तथा विवेचना पूरी कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां पर अभियोजन द्वारा घटना के संबध में बिन्दुवार साक्ष्य प्रस्तुत किए गए तथा साक्षियों के कथन कराये गए। न्यायालय द्वारा मामले की सुनवाई पूरी कर दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई।
Created On :   12 April 2025 12:48 PM IST