Chhindwara News: आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सट्टा-पट्टी कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीमों में द्वंद्व

आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सट्टा-पट्टी कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीमों में द्वंद्व
  • आईपीएल क्रिकेट सट्टा और सट्टा-पट्टी कारोबारियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीमों में द्वंद्व
  • कुंडीपुरा की टीम ने चौकी क्षेत्र से आईपीएल सटोरियों को उठाया

Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना और धरमटेकड़ी चौकी पुलिस के बीच पिछले कुछ दिनों से एक तरह से गरमा गर्मी का माहौल चल रहा है। दरअसल कुंडीपुरा पुलिस टीम ने चौकी क्षेत्र से आईपीएल सट्टा कारोबारियों को दबोचा था। इस बात से धरमटेकड़ी पुलिस नाराज थी कि उनकी जानकारी के बिना टीम ने कार्रवाई कर दी। जवाबी कार्रवाई में चौकी की टीम ने थाना क्षेत्र के सुक्लूढाना से ९ सटोरियों को सट्टा-पट्टी के साथ उठा लिया। खैर आपसी द्वंद्व में एक अच्छा काम यह हुआ कि अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई।

शहर में चर्चा है कि बीती ९ अप्रैल को कुंडीपुरा पुलिस ने नरसिंहपुर रोड स्थित जनपद ऑफिस के पास से आईपीएल सटोरी विक्की पांडे को पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद क्रिकेट सट्टा आईडी देने वाले शुभालय कॉलोनी निवासी मुन्नू चांडक को दबोचा गया था। इस कार्रवाई से धरमटेकड़ी चौकी पुलिस खुश नहीं थी, उनका विरोध था कि बिना उनके जानकारी में लाए कार्रवाई कर दी गई। आपत्ति दर्ज कराने के दूसरे दिन ११ अप्रैल को धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सुक्लूढाना से सट्टा-पट्टी के साथ ९ सटोरियों को धरदबोचा। हालांकि टीआई और चौकी प्रभारी इस द्वंद्व को रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं।

सिर्फ सुक्लूढाना से एक दिन में ९ सटोरी धराएं:

धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में सुक्लूढाना से ९ सटोरियों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में बड़ी बात यह है कि सुक्लूढाना जैसे छोटे से क्षेत्र में बड़ेस्तर पर सटोरी सक्रिय है। यदि सुक्लूढाना में ९ सटोरी सट्टा-पट्टी का काम कर रहे है तो अन्य क्षेत्रों में भी सटोरी सक्रिय होंगे। पुलिस टीम को इसे गंभीरता से लेकर लगातार कार्रवाई करनी चाहिए।

टीआई-चौकी प्रभारी का कहना...

- टीआई मनोज बघेल का कहना है कि चौकी प्रभारी का अधिकार है वे कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं। पुलिस टीमों में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है।

- चौकी प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि रूटीन कार्रवाई के तहत सुक्लूढाना से सटोरियों को पकड़ा गया है। थाने और चौकी की टीम आपस में मिलकर कार्रवाई कर रही है।

Created On :   14 April 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story