घटना: बेटे ने दलित लड़की से शादी की थी, समाज के उलाहनों से त्रस्त दंपति ने जान दी
डिजिटल डेस्क, रांची। बेटे ने दलित लड़की से शादी की तो जातिवादी समाज ने परिवार को इतने ताने-उलाहने दिए कि एक दंपति ने जहर खाकर जान दे दी। हैरान करने वाली यह त्रासद घटना झारखंड के पलामू की है। बताया गया कि पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित मनिका गांव निवासी नवल किशोर दुबे और चंपा देवी के पुत्र ने एक दलित लड़की से प्रेम विवाह किया था। वे बेटे-बहू को घर लाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक दबाव की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे थे।
परिजनों ने बताया कि उनकी बहू मां बनने वाली है। वे उनकी देखभाल करना चाहते थे, लेकिन जातीय-सामाजिक दबाव और ताने की वजह से इस कदर परेशान हो गए कि दोनों ने सोमवार को एक साथ जहर खा लिया।
इसकी जानकारी मिलते ही दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामे और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Dec 2023 5:11 PM IST