Panna News: बगैर टीपी के भारी मात्रा में ले जायी जा रही लकड़ी ट्रक सहित जप्त

बगैर टीपी के भारी मात्रा में ले जायी जा रही लकड़ी ट्रक सहित जप्त
  • बगैर टीपी के भारी मात्रा में ले जायी जा रही लकड़ी ट्रक सहित जप्त
  • वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने आई

Panna News: वन विभाग की टीम द्वारा बगैर टीपी के ट्रक से ले जाई जा रही भारी मात्रा में बबूल की लकड़ी को ट्रक सहित जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। वनमंडलाधिकारी उत्तर वनमंडल अधिकारी गर्वित गंगवार, एसडीओ कृष्ण मरावी,परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्रनगर शुभम तिवारी के दिशा निर्देशन में वन विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही किए जाने की जानकारी सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पहाडीखेरा क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा धावा लुहरहाई में सतना से यूपी की ओर ट्रक क्रमांक यूके-१७-सीए-२६७७ अवैध रूप से सतना से कालिंजर की ओर लकड़ी को ले जाने की जानकारी मिली जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा ट्रक का पीछा कर जांच के लिए कृष्णा ढाबा लुहरहाई के समीप ट्रक को पकडा गया तथा वन विभाग की टीम जांच कार्यवाही के लिए ट्रक में लगे तिरपाल को हटाने के लिए कहा गया तो ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को साइड में लगाने की बात कही और इसी दौरान मौका पाकर ड्राइवर ट्रक को लेकर स्पीड से कालिंजर की ओर भागने लगा।

वन विभाग की टीम द्वारा ट्रक का पीछा करते हुए परिक्षेत्र सहायक कौहारी से फोन से सम्पर्क कर मदद मांगी गई और वन अवरोध नाका महुआ डाढी में वन परिक्षेत्र बरौंधा वन मंडल सतना के स्टाफ के सहयोग से ट्रक को रोका गया और उसकी जांच की गई तो ट्रक में २२९.१० क्विंटल बबूल की लकड़ी पाई गई जिसके परिवहन को लेकर चालक से टीपी मांगी गई जो उसके पास नही होना पाया गया जिस पर अवैध रूप से लकडी का परिवहन पाए जाने पर वन विभाग की टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई और ट्रक सहित जप्त की गई लकड़ी को लाकर पहाडीखेरा स्थित वन विभाग के परिसर में रखवाया गया। वन विभाग द्वारा इस पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है इस कार्यवाही में केशव प्रसाद मिश्रा, वनपाल परिक्षेत्र सहायक पहाडीखेरा, रामऔतार वर्मा परिक्षेत्र सहायक बसंत लाल वर्मा वन रक्षक बीट गार्ड पहाडीखेरा, कमलेश विश्वकर्मा वन रक्षक बीट गार्ड अमरैया, पवन शौर्य वन रक्षक बीट गार्ड गजना, विपिन बिहारी गर्ग सुरक्षा श्रमिक, भरत सिंह सुरक्षा श्रमिक भल्लू यादव स्थाई कर्मी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   19 April 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story