Beed News: अंबाजोगाई में 6 लाख रूपए की ठगी मामला, बर्खास्त रंजित कासले के खिलाफ मामला दर्ज

अंबाजोगाई में 6 लाख रूपए की ठगी मामला, बर्खास्त रंजित कासले के खिलाफ मामला दर्ज
  • शिकायतकर्ता से 6 लाख रूपए ठगी
  • साइबर विभाग के बर्खास्त उप निरक्षक पुलिस अधिकारी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज

Beed News. जिले के अंबाजोगाई शहर में शिकायतकर्ता से 6 लाख रूपए ठगी मामले में साइबर विभाग के बर्खास्त उप निरक्षक पुलिस अधिकारी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सुधीर छगन चौधरी उम्र 31 साल और बर्खास्त पुलिस अधिकारी रंजित कासले के साथ मित्र जैसे संबध थे। रंजित ने सुधीर को विश्वास में लेकर कुछ पैसे की जरूरत का हवाला दिया और सुधीर से फोन पे पर 1 लाख लिए। उसके बाद रंजित ने कहा की उनसी मां की तबियत बहुत ही खराब है।

उसे पैसों की जरूरत है, तो सुधीर चौधरी ने पिता के बैंक के अकाउंट से पांच लाख रूपए निकालकर 15 अप्रैल 2024 को मित्र ऋषिकेश आण्णासाहब लोमटे व सुरज र्किदत समेत अंबाजोगाई रेस्ट हाऊस में जाकर रंजित को पांच लाख रूपए दिए। इसके बाद पैसै नहीं देने का आरोप लगा सुधीर चौधरी की शिकायत पर अंबाजोगाई शहर पुलिस थाने में रंजित कासले के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच उप पुलिस निरीक्षक निलंगेकर कर रही हैं।

Created On :   20 April 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story