चोर से लड़ती एक बहादुर लड़की का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक लड़की का फोन छीनने की कोशिश करने वाले चोर से लड़ते हुए एक वीडियो सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 8 अगस्त को दोपहर करीब 1.37 बजे इस संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी।
अधिकारी ने बताया, टिकरी निवासी युवती बदरपुर ताजपुर पहाड़ी इलाके में अपने दोस्त से मिलने गई थी। उस दौरान चोर ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़ लिया, जिससे उसने फोन गिरा दिया। लेकिन चोर भागने में सफल रहा। बदरपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Sept 2022 3:31 PM IST