ओमिक्रॉन के दहशत से डॉक्टर हुआ परेशान, पूरे परिवार को उतारा मौत घाट, बेरहमी से कर दी हत्या 

Omicron panic in Kanpur upset the doctor, put the whole family to death
ओमिक्रॉन के दहशत से डॉक्टर हुआ परेशान, पूरे परिवार को उतारा मौत घाट, बेरहमी से कर दी हत्या 
नए वेरिएंट से हत्या ओमिक्रॉन के दहशत से डॉक्टर हुआ परेशान, पूरे परिवार को उतारा मौत घाट, बेरहमी से कर दी हत्या 

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनियाभर के देश चिंतित है। सभी इसका तोड़ निकालने की कोशिश कर रहे है। लेकिन, नए वेरिएंट को लेकर कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से परेशान होकर अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। उसके परिवार में पत्नी, बेटा और एक नाबालिग बेटी थी। डॉक्टर ने तीनों को मारकर अपने भाई को फोन कर दिया।

इस ट्रिपल मर्डर केस से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मौक-ए-वारदात से पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें डॉक्टर हत्या का जिम्मेदार ओमिक्रॉन को बताया है। हत्या करने के बाद डॉक्टर ने अपने भाई को मैसेज किया और पुलिस को बुलाने की बात कही। लेकिन, जब तक भाई वहां पहुंचता,तब तक डॉक्टर वहां से फरार हो चुका था। 

डॉक्टर ने की पत्नी, बेटा और बेटी की हत्या

क्या लिखा आरोपी डॉक्टर ने?
पुलिस को आरोपी के घर से एक डायरी मिली, जिसमें लिखा था, "अब लाशें नहीं गिननी है ओमिक्रॉन सबको मार डालेगा। अपनी लापरवाही के चलते उस मुकाम पर फंस गया हूं, जहां से निकलना मुश्किल है।"

किस जगह की है घटना
कानपुर के इंदिरा नगर में डिविनिटी आपर्टमेंट में डॉक्टर सुशील कुमार और उनका परिवार रहता था। परिवार में उनकी पत्नी चंद्र प्रभा (48), बेटा शिखर (18) और डॉक्टर की नाबालिग बेटी 10वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि,डॉक्टर कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और उसने अंत में इस घटना को अंजाम दे दिया। डॉक्टर सुशील कुमार ने सभी की हत्या करने के बाद अपने भाई को मैसेज में लिखा, "मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है।" रिपोर्ट्स की मानें तो, सुशील कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में एचओडी है। इस हत्या के बाद वो फरार है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

 

Created On :   4 Dec 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story