पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, लूटे हुए जेवर व बाइक बरामद

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, लूटे हुए जेवर व बाइक बरामद
Encounter between police and miscreants, one shot in the leg, the other absconding, looted jewelry and bike recovered
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से लूटे हुए जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में बिसरख थाना पुलिस के द्वारा सेक्टर 2 व सेक्टर 3 में चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस के द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। लेकिन, उन्होंने पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल को वापस दौड़ा दिया।

पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने उस बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया। बदमाश की पहचान दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेड़ा निवासी सचिन के रूप में हुई। सचिन एक शातिर किस्म का लुटेरा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर असलहे के दम पर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।

मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने उसको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने कुछ दिन पहले लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, पिस्टल, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story