WPL: यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हराया, खेला गया वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला सुपर ओवर

यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को हराया, खेला गया वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला सुपर ओवर
  • यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को हराया
  • खेला गया डब्ल्यूपीएल का पहला सुपर ओवर
  • केवल 6 रन ही बना सकीं स्मृति मंधाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। सोमवार को बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया, जो कि टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर द्वारा मैच का निर्णय निकल सका। यूपी वॉरियर्स ने मैच में चार रन से जीत दर्ज की। बता दें कि यह डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर था।

मैच की शुरुआत में यूपी वॉरियर्ज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। RCB ने एलिस पेरी और डैनी व्याट की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्ज की टीम भी 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद यूपी को सुपर ओवर में जीत मिली।

स्मृति मंधाना बना सकीं केवल 6 रन

इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे। बेंगलुरु की कप्तान आज कुछ कमाल नहीं कर सकीं और केवल 6 रन ही बना सकीं। इसके बाद एलिस पेरी और डेनियल वायट हॉज ने पारी को संभाला। पेरी ने 56 गेंदों में 90 रनों की ओर वायट ने 57 रन की पारी खेली। इस तरह बेंगलुरु ने 20 ओवर में 180 रन बनाए।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स भी 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। कप्तान दीप्ति शर्मा की 13 गेंद में 25 रनों की तेज तर्रार पारी और उनके अलावा श्वेता सहरावत ने भी 31 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवरों में सोफी एक्लेस्टोन ने 19 गेंद में 33 रन की पारी और सायमा ठाकुर ने भी तेजी से 14 रन बनाए और खेल यूपी को मुकाबला टाई करवाने में अहम भूमिका निभाई।

ऐसा रहा सुपर ओवर

यूपी वॉरियर्स ने पहली दो गेंदों पर दो-दो रन बटोरे। एक गेंद वाइड रही, लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट गिर गया। चौथी गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर एक रन, लेकिन किम गार्थ उसके बाद एक बार फिर वाइड कर बैठीं। आखिरी गेंद पर फिर एक रन आया, जिससे यूपी ने सुपर ओवर में 8 रन बनाए।

9 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु के लिए यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी के लिए दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को चुना। पहली ही गेंद पर रिचा घोष कोई रन नहीं बना पाईं, दूसरी गेंद पर एक रन आया। तीसरी गेंद फिर से डॉट रही चौथी गेंद पर फिर से सिंगल रन आया। पांचवीं और छठी गेंद पर भी आरसीबी के खिलाड़ी एक-एक रन ही बना सकीं। इस तरह बेंगलुरु केवल चार ही रन बना पाई और 4 रन से मैच हार गई है।

Created On :   25 Feb 2025 12:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story