Pahalgam Attack: काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी, नहीं होंगी चीयरलीडर्स, मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का रखा जाएगा मौन

काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी, नहीं होंगी चीयरलीडर्स, मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का रखा जाएगा मौन
  • आईपीएल मैच में काली पट्टी बांधकर खिलाड़ी उतरेंगे
  • एक मिनट के लिए रखा जाएगा मौन
  • नहीं होंगी कोई चीयरगर्ल्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में मैच होने वाला है। जिसके लिए सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे, साथ ही कोई भी चीयरलीडर नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में अपनी जान खोने वाले 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया गया है।

नहीं होगा कोई जश्न

इतना ही नहीं बल्कि मैच के समय किसी भी तरह का जश्न भी नहीं मनाया जाएगा और पूरा मैच शांति से खेला जाएगा। इस मैच में चीयरलीडर्स का डांस भी नहीं होगा। इस मैच के समय आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी धारण किया जाएगा। साथ ही मैच खत्म होने पर पटाखे भी नहीं जलाए जाएंगे।

खिलाड़ियों ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दुख जताया है। साथ ही इस टेरर अटैक की निंदा भी की है।

सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट

सचिन तेंदुलकर ने दुख जताते हुए लिखा कि, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। प्रभावित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे - भारत और दुनिया इस अंधेरे समय में उनके साथ खड़ा है, क्योंकि हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।'

कोई भी कारण नहीं ठहरा सकता इस राक्षसी कृत्य को उचित- मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने भी दुख जताते हुए कहा कि, 'पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में मैंने अभी-अभी पढ़ा। धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से पाप है। कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा कभी भी ऐसे राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती है। ये कैसी लड़ाई है।'

विराट कोहली ने निर्दोष लोगों पर हुए हमले को लेकर जताया दुख

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।'

केएल राहुल ने भी जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर के एल राहुल ने दुख जताते हुए कहा कि, 'कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।'

यह भी पढ़े -पहलगाम आतंकी हमला सीएम योगी ने जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता से की बात

Created On :   23 April 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story