IPL 2025: टी-20 के किंग हैं कोहली! यूनिवर्स बॉस को पछाड़ बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज, सूची के दूसरे स्थान पर बनाई जगह

- RCB ने होमग्राउंड पर 11 रनों से दर्ज की पहली जीत
- स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने RCB ने खेली 70 रनों की दमदार पारी
- कोहली ने टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में क्रिस गेल को पछाड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। फिलहाल वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 में एक के बाद एक बड़ी पारियां खेल रहे हैं। गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनकी इस विस्फोटक पारी के बदौलत आरसीबी ने 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जो कि टीम की जीत में काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ था।
अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत किंग कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, किंग कोहली क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टी-20 में पहली पारी में सबसे ज्यादा फिफ्टी पल्स स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
बता दें, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किंग कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना 111वां अर्धशतक जड़ा था। वहीं, ये उनका 62वां फिफ्टी पल्स स्कोर था। सबसे ज्यादा टी-20 अर्धशतक के मामले में उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीचे छोड़ दिया है। गेल ने अपने करियर में कुल 110 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि, सूची के पहले पायदान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 117 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक
डेविड वॉर्नर - 117
विराट कोहली - 111
क्रिस गेल - 110
टी-20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
62 - विराट कोहली
61 - बाबर आजम
57 - क्रिस गेल
55 - डेविड वार्नर
52 - जोस बटलर
Created On :   25 April 2025 12:42 AM IST