IPL 2025: 8 में से 6 मैच गंवाने के बावजूद CSK के लिए असंभव नहीं है प्लेऑफ का रास्ता, लेकिन करना होगा ऐसा

8 में से 6 मैच गंवाने के बावजूद CSK के लिए असंभव नहीं है प्लेऑफ का रास्ता, लेकिन करना होगा ऐसा
  • IPL 2025 में बेहद खस्ता हालत में दिखाई दे रही CSK
  • खेले गए 8 मैचों में से केवल 2 में ही जीत पाई है CSK
  • प्लेऑफ में एंट्री के लिए जीतने होंगे बचे सभी मुकाबले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में केवल दो ही ऐसी टीमें है जिसके पास इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पांच ट्रॉफियां हैं। इनमें एक मुंबई इंडियंस है तो दूसरी चेन्नई सुपर किंग्स। लेकिन मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद ही खराब दिखाई दे रही है। टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 6 गंवाए हैं। इसी के साथ वह पॉइंट्स टेबल के आखिरी स्थान पर है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव लग रहा है लेकिन उनकी उम्मीद अब तक खत्म नहीं हुई है।

पॉइटंस टेबल के आखिर में है सीएसके

टूर्नामेंट के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में से उन्हें केवल 2 जीत हाथ लगी है। 6 मुकाबलों में हार के बाद टीम के पास केवल 4 अंक है। -1.392 के नेट रन रेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। हालांकि, इसके बावजूद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्या ये संभव है?

अब भी बची है सीएसके की उम्मीदें

जी हां, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैच गंवाने के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। ऐसा तब ही संभव है अगर अब सीएसके अपने बचे सभी 6 मुकाबलों में शानदार अंदाज में जीत हासिल करती है तो। हालांकि, उन्हें फिर भी दूसरे टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर होना पड़ेगा। बता दें, अगर अब चेन्नई सुपर किंग्स अपने बचे 6 मैचों में जीत जाती है तो वह कुल 12 पॉइंट्स कमा लेगी। इसी के साथ उनके खाते में कुल 16 पॉइंट्स हो जाएंगे।

आरसीबी ने पिछले सीजन में 14 अंकों के साथ किया था क्वालीफाई

बताते चलें, मौजूदा सीजन में जो हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है कुछ वैसा ही हाल टूर्नामेंट के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी था। लेकिन उस दौरान टीम ने शानदार अंदाज में अपनी वापसी की थी और प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उस दौरान आरसीबी ने अपने शुरुआती 8 मैचों में से केवल 1 में ही जीत पाई थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और बचे सभी मुकाबले जीते थे। उन्होंने केवल 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन इस सीजन में सीएसके के पास 16 अंक बनाने का मौका है। लेकिन इसके अलावा उन्हें अपने नेट रन रेट को भी सुधारने की जरूरत होगी।

सीएसके के बचे 6 मैच

25 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे

7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे

12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे

18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

Created On :   24 April 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story