IPL 2025: RR के खिलाफ किंग कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक कोई नहीं कर पाया ये बड़ा कारनामा

- आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में आमने-सामने हैं RR और RCB
- RR के खिलाफ किंग कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
- बन गए टी-20 में एक वेन्यू पर 3500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा किर्तीमान रच दिया है।
दरअसल, किंग कोहली ओवरऑल टी-20 इतिहास में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर 3500 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह टी-20 फॉर्मेट में एक वेन्यू पर खेलते हुए 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जैसे ही किंग कोहली ने अपने 14 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम हैं। उन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 3373 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर इंग्लिश क्रिकेटर जेम्स विंस हैं जिन्होंने साउथेम्प्टन के रोज बाउल मे 3253 रन बनाए हैं।
टी-20 फॉर्मेट में एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 3556 (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)
मुश्फिकुर रहीम - 3373 (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम)
जेम्स विंस - 3253 (द रोज बाउल, साउथेम्प्टन)
एलेक्स हेल्स - 3241 (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
तमीम इकबाल - 3238 (शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम)
कोहली ने खेली 70 रनों की अर्धशतकीय पारी
मैच की बात करें तो, आईपीएल 2025 के 42वें मुकालबे में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान कोहली काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने टीम के लिए 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी 50 रनों का योगदान दिया था। दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक के बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया है।
Created On :   24 April 2025 9:21 PM IST