IPL Match Preview: अपने होमग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, हेड टू हेड में RR का पलड़ा भारी

- आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले का दिन है
- राजस्थान और लखनऊ के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, जयपुर। आईपीएल के 18वें सीजन में आज डबल हेडल मतलब एक दिन में दो मैच खेला जा रहा है। दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच शाम 7.30 से शुरु होगा। मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने अभी तक आईपीएल 2025 में सात मैच खेले हैं। जिनमें से पांच हारे और केवल दो जीते हैं। तो वहीं लखनऊ का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है सात में से चार जीते जबकि तीन हारे हैं। हालांकि हेड टु हेड में RR का पलड़ा LSG पर भारी रहा है।
आईपील के इतिहास में राजस्थान और लखनऊ के बीच अब तक 5 ही मुकाबले खेले गए। जिनमें से राजस्थान को 4 में और लखनऊ को महज 1 में जीत मिली। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए है। इसमें दोनों टीमों को 1-1 मैच में जीत हासिल हुई है।
पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
सवाई मानसिंह की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक 58 आईपीएल मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 20 और 38 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो कि 2023 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं बात करें
मौसम की तो शुक्रवार को यहां मौसम काफी गर्म रहेगा। टेम्परेचर 28 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।
लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।
Created On :   19 April 2025 5:27 PM IST