IPL Match Preview: सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स, ये हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स, ये हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
  • आज खेला जाएगा आईपीएल का 34वां मुकाबला
  • चिन्नास्वामी में होगी बेंगलुरु और पंजाब की भिड़ंत
  • शाम 7.30 से होगा मैच शुरु

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा। मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में यह पहली बार होगा जब पंजाब और बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले सीजन में दोनों टीमें बेंगलुरु में ही भिड़ी थीं, जिसमें आरसीबी को 4 विकेट से जीत मिली थी। बता दें कि पंजाब चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले 8 मैच हार चुकी है। वह आखिरी बार साल 2017 में जीती थी।

दोनों टीमों के इस सीजन में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ने ही 6-6 मैच खेले हैं। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली बेंगलुरु ने इन 6 मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि दो हारे हैं। इसी तरह पंजाब ने भी अपने 6 मैचों में 4 जीते और 2 हारे हैं।

हेड टू हेड पंजाब आगे

पंजाब और बेंगलुरु के बीच अब तक 33 आईपीएल मैच हुए हैं, जिनमें से 16 में बेंगलुरु जबकि 17 में पंजाब जीती है। इस तरह हेड टू हेड में पंजाब बेंगलुरु पर भारी है। वहीं, बात करें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी की तो यहां मेजबान का पलड़ा भारी है। यहां खेले गए 13 मुकाबलों में से 8 में बेंगलुरु और 5 में पंजाब जीती है।

पिच रिपोर्ट और वेदर

चिन्नास्वामी की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है। यहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर अब तक 97 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 52 मैच जीते हैं। वहीं, 4 का कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है। इस मैदान के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करने का फैसला ले सकती है।

वहीं बारिश इस मैदान में खलल डाल सकती है। मौसम रिपोर्ट के मुताबिक यहां शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। आज के दिन यहां का तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 11 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

Created On :   18 April 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story