IPL 2025: 42वें मुकाबले में होगी दो रॉयल्स की टक्कर, इतिहास दोहराना चाहेगी RCB, RR करेगी जीत की कोशिश, यहां देखें दोनों दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 42वें मुकाबले में भिड़ेंगे RCB और RR
- बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर 42वें मुकाबले तक पहुंच चुका है। 18वें सीजन के 42वे मैच में एक तरफ पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स होगी तो दूसरी तरफ अब तक खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। दोनों टीमों के बीच इस हाईवोल्टेज मैच की मेजबानी आरसीबी का होमग्राउंड यानी बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है। बता दें, मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। टीम को अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 में सफलता हाथ लगी है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में कुछ खास अच्छा नहीं कर पा रही है। टीम अब तक खेले गए 8 में से 6 मैचों में हार के बाद पॉइंट्स टेबल के सातवें स्थान पर हैं।
इतिहास दोहरा सकती है RCB
बता दें, इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार टकराने वाली है। पिछली बार जब सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तब आरसीबी ने 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी। अब देखना ये होगा कि क्या दूसरी बार जब दोनों टीमें टकराएंगी तब आरसीबी इतिहास दोरहाएगा या फिर राजस्थान रॉयल्स अपनी 4 मैचों के हार का सिलसिला समाप्त करता है।
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान अकसर बल्लेबाजों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। लेकिन मौजूदा सीजन में स्थिती अलग दिखाई दे रही है। आईपीएल 2025 में इस मैदान में तीन मैचों की मेजबानी की है। इन तीन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का ही सामना करना पड़ा है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रही है। वहीं, टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को तीनों मुकाबलों में फायदा हुआ है। ऐसे में टॉस इस मैदान पर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जो भी टीम टॉस जीत जाती है, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियंन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कुल 33 बार भिड़ चुकी हैं। इन 33 मैचों में 16 मौकों पर आरसीबी को सफलता मिली है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। आंकड़ों के हिसाब से तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी दिखाई देता है। लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि मैच का परिणाम आंकड़ों को गलत साबित कर सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
Created On :   24 April 2025 5:14 PM IST