WPL: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पहुंची

- दिल्ली ने गुजरात पर दर्ज की बड़ी जीत
- प्वाइंट्स टेबल पर पहुंची शीर्ष पर
- पांच में से तीन मुकाबले जीते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात दे दी। बेंगलुरु के एम चुन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले विकेट करते हुए गुजरात ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जबाव में दिल्ली ने महज 15.1 ओवर में 128 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। टीम ने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है।
फूलमाला की पारी की बदौलत 127 रनों तक पहुंची गुजरात
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने की बदौलत 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम ने पॉवरप्ले में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारती फूलमाला ने जमकर बल्लेबाजी की और 40 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने तनुजा कंवर के साथ सातवें विकेट के लिए फिफ्टी रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके।
शेफाली वर्मा और जोनासेन ने खेली शानदार पारियां
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम की कप्तान और ओपनर मैग लैनिंग के रूप में टीम ने महज 14 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया। वहीं कप्तान लैनिंग के साथ पारी की शुरुआत करने उतरीं शेफाली वर्मा ने केवल 27 बॉल पर 44 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले।
टीम की मिडिल ऑर्डर बैटर जेस जोनासेन ने 32 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। गुजरात के लिए काशवी ने दो विकेट लिए। उन्होंने मेग लैनिंग और एनाबेल सदरलैंड का विकेट लिया।
Created On :   26 Feb 2025 12:45 AM IST