आईपीएल 2024: आज खेला जाएगा नए सीजन का पहला डबल हेडर, पंजाब के सामने दिल्ली तो कोलकाता के सामने हैदराबाद की चुनौती

आज खेला जाएगा नए सीजन का पहला डबल हेडर, पंजाब के सामने दिल्ली तो कोलकाता के सामने हैदराबाद की चुनौती
  • आज खेला जाएगा नए सीजन का पहला डबल हेडर
  • पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती
  • नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच होगी टक्कर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। अब इस नए सीजन का पहला डबल हेडर आज खेला जाएगा। जहां दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का आरसीबी पर धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज हो गया। अब सीजन के पहले डबल हेडर में रोमांच अपने चरम पर पहुंचने वाला है।

पंजाब के सामने दिल्ली की चुनौती

टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मोहाली के मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा था। सीजन के अंत में दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे रह गई थीं। अब दोनों ही टीमें इस नए सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करना चाहेंगी। जहां पंजाब किंग्स पिछले सीजन की तरह अपने अनुभवी कप्तान शिखर धवन सहित कई शानदार खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। वहीं पिछले साल अपने कप्तान ऋषभ पंत को मिस करने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगी।

कोलाकाता से हैदराबाद की टक्कर

इस सुपर शनिवार का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह जोरदार मुकाबला कोलाकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। जहां कोलकाता की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने नए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। और लीग स्टेज से ही दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। लेकिन पिछले सीजन की तुलना में नए कप्तानों के साथ दोनों टीमों टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जैक फ्रेजर मैगर्क/ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र (कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।

इम्पैक्ट: ललित कुमार।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (कीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट: ऋषि धवन।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, वनिंदू हसरंगा/ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट: वॉशिंगटन सुंदर या शाहबाज अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज/फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट: सुयश शर्मा या मनीष पांडे।

Created On :   23 March 2024 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story