IND Vs ZIM T20 Series: जिम्बाब्वे की धरती पर 2015 से अजेय है टीम इंडिया, पहले टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे की धरती पर 2015 से अजेय है टीम इंडिया, पहले टी-20 में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
  • जिम्बाब्वे और भारत के बीच आज से शुरू हो रही टी-20 सीरीज
  • हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4.30 से शुरू होगा मैच
  • अभिषेक शर्मा को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी में युवाओं से भरी भारतीय टीम 5 मैच की टी-20 सीरीज खेलने पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान पर भारी है।

दोनों के बीच अब तक 8 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 6 भारत ने जबकि 2 जिमबाब्वे ने जीते हैं। आज सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जबकि टॉस 4 बजे होगा। सीरीज के सभी 5 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदानमें ही खेले जाएंगे।

बीते 9 साल से कोई सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया

जिम्बाब्वे की धरती पर टी-20 फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने वहां अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। पिछली सीरीजों पर नजर डालें तो साल 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। जबकि इससे पहले साल 2010 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 2 मैचों सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी।

दोनों टीम के बीच आखिरी बार साल 2016 में टी-20 सीरीज खेली गई थी। उस समय भारतीय टीम की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। सीरीज के पहले मैच में भारत हार गया था, लेकिन उसके बाद के मैचों में टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। जिम्बाब्वे की बात करें तो उसकी कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्रैंडनमावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग।

Created On :   6 July 2024 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story