क्रिकेट: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वॉड का एलान, कप्तान टेम्बा बवुमा की व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से हुई छुट्टी

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वॉड का एलान, कप्तान टेम्बा बवुमा की व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से हुई छुट्टी
  • अगले हफ्ते 10 दिसंबर से होगी दौरे की शुरुआत
  • कप्तान बवुमा की व्हाइट-बॉल फॉर्मेट से छुट्टी
  • एडन मार्करम बने टीम के फुल-टाइम कप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी टीम ने अगले हफ्ते से अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। इस दौरान बोर्ड ने कप्तान टेम्बा बवुमा को व्हाइट-बॉल फॉर्मेट की टीम से बाहर कर दिया है। बवुमा की जगह अनुभवी खिलाड़ी एडन माोर्करम टी-20 और वनडे टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, टेस्ट टीम की अगुवाई टेम्बा बवुमा ही करेंगे। तीनों ही फॉर्मेट की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से टी-20 सीरीज के साथ शुरू होगा। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 दिसंबर से खेली जाएगी। जबकि सबसे अंत में 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

साउथ अफ्रीका का टी-20 स्क्वॉड

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स।

साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डर दुसें, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।

साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, एडन मार्करम, डी जोर्जी, कीगन पीटरसन, काइल वैरेनी (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, वियाम मुल्डर, मार्को यान्सिन, नन्ड्रे बर्जर, गेराल्ड कोएत्जी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी और केशव महाराज।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत शेड्यूल

तीन मैचों की टी-20 सीरीज

पहला टी20: 10 दिसंबर, रविवार, डरबन।

दूसरा टी20: 12 दिसंबर, मंगलवार, गकीबेरा।

तीसरा टी20: 14 दिसंबर, गुरुवार, जोहांसबर्ग।

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे: 17 दिसंबर, रविवार, जोहांसबर्ग।

दूसरा वनडे: 19 दिसंबर, मंगलवार, गकीबेरा

तीसरा वनडे: 21 दिसंबर, गुरुवार, पार्ल

दो मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर के बीच, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट: 03 से 07 जनवरी के बीच, केपटाउन

Created On :   4 Dec 2023 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story