Bhaskar Special: 6 साल पहले इस क्रिकेटर ने रचा था इतिहास, 19 मिनिट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया था धमाल 

today in cricket: January 18 down the years The fastest one-day hundred 
Bhaskar Special: 6 साल पहले इस क्रिकेटर ने रचा था इतिहास, 19 मिनिट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया था धमाल 
Bhaskar Special: 6 साल पहले इस क्रिकेटर ने रचा था इतिहास, 19 मिनिट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मचाया था धमाल 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  आज (18 जनवरी) से 6 साल पहले 18 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐबी डी विलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा दिया था, एक ऐसा रिकार्ड जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।  उन्होंने यह कारनामा महज 19 मिनिट बल्लेबाजी कर किया था। दरअसल, डी विलियर्स ने एक साल पहले ही 2014 में बनाए गए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के रिकार्ड को तोड़ दिया था। डी विलियर्स ने वन-डे इंटरनेशनल मैच में जो किया वह आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। आइए, एक नजर डालते हैं इस रिकार्ड पर... 


 18 जनवरी 2015 को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जोहानसबर्ग के मैदान पर वन-डे मैच खेला गया था। इस मैच में डी विलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसके पहले यह रिकार्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन के नाम था, जिन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 36 गेंदों में 100 रन बनाए थे। 

डी विलियर्स ने 19 मिनिट में 50 रन बनाए और 40 मिनिट में अपना शतक पूरा कर लिया। सेंचुरी मारने के लिए डी विलियर्स ने महज 31 गेंदों का सामना किया। डी विलियर्स ने कुल 44 गेंदें खेली और उन्होंने 149 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 छक्के और 9 चौके लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने 16 बाल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकार्ड भी बनाया। इसके पहले श्रीलंका के बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम यह रिकार्ड था, जिन्होंने 1996 में 17 गेंदों में 50 रन बनाए थे। 

डी विलियर्स ने 16 छक्के लगाए जो किसी भी पारी में सबसे अधिक हैं। वहीं, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के दो अन्य बल्लेबाजों हाशिम अमला और रिले रोसौव ने शतक जड़ा था। यह भी एक रिकार्ड है कि जब एक ही पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सबसे बड़ा लक्ष्य 439 रनों का खड़ा किया था। जबिक, वेस्टइंडीज की टीम महज 291 रन ही बना सकी थी। 

 

 

Created On :   18 Jan 2021 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story