इन पांच बल्लेबाजों ने बनाए इस साल सबसे ज्यादा टी-20 रन, विराट-सूर्या के साथ शामिल है जिम्बाब्वे का यह खिलाड़ी
- सूर्या ने इस साल 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले गए। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप समेत इसकी तैयारियों के लिए सभी टीमों ने पूरे साल टी-20 फॉर्मेट को अधिक समय दिया। आइए जानते हैं कौन से पांच बल्लेबाजों ने इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर सबसे ज्यादा रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव- साल 2022 में दुनिया के सभी बेहतरीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी-20 फॉर्मेट पर राज किया। सूर्या ने इस साल खेली गई 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 9 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारियां भी निकली।
मोहम्मद रिजवान- पीछले साल टी-20 फॉर्मेड के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस साल भी टी-20 फॉर्मेट में अपना जलवा बनाए रखा। रिजवान ने इस साल खेली 25 पारियों में 45.27 औसत और 123 के स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।
विराट कोहली- साल की शुरुआत में अपने करियर के सबसे खराब दौर से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल खत्म होने तक सभी को बता दिया कि क्यों वो दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट ने इस साल खेली 20 टी-20 पारियों में 55.78 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक निकले।
सिकंदर रजा- इस साल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा का नाम पांचवे नंबर पर आता है। उन्होंने इस साल 24 टी-20 पारियों में 35 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं। सिकंदर ने इस साल पांच अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
बाबर आजम- पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। बाबर ने इस साल खेली 26 टी-20 पारियों में 32 की औसत और 123.32 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने ने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए।
Created On :   29 Dec 2022 11:28 AM IST