रोमांचक रविवार को होंगे दो धमाकेदार मुकाबले, गुजरात और कोलकाता के बाद हैदराबाद और पंजाब की होगी भिड़ंत

There will be two exciting matches on Sunday, after Gujarat and Kolkata, Hyderabad and Punjab will clash
रोमांचक रविवार को होंगे दो धमाकेदार मुकाबले, गुजरात और कोलकाता के बाद हैदराबाद और पंजाब की होगी भिड़ंत
आईपीएल 2023 रोमांचक रविवार को होंगे दो धमाकेदार मुकाबले, गुजरात और कोलकाता के बाद हैदराबाद और पंजाब की होगी भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, गुजरात। आईपीएल 2023 में आज रोमांचक रविवार को दो धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। जहां दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात के सामने दो बार आईपीएल विजेता कोलकाता की चुनौती रहने वाली है। वहीं दूसरे मुकाबले में हैदराबाद के सनराइजर्स और पंजाब के किंग्स की टक्कर होने वाली है। 

विजयरथ जारी रखना चाहेगी गुजरात 

दिन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने रहने वाली है। जहां गुजरात की टीम ने इस नए सीजन में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। वहीं कोलकाता की शुरुआत एक हार और एक जीत के साथ नपी तुली रही है। अपने होम ग्राउंड पर खेल रही डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात की टीम अपना विजयरथ जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। जबकि अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी पर धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली कोलकाता भी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी पंजाब

वहीं दिन के दूसरा मुकाबला एकदम विपरित फॉर्म में चल रही टीमों सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है। जहां पंजाब की टीम शुरुआत दो मुकाबले जीतकर शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर लगातार दो मुकाबले गवां चुकी हैदराबाद के लिए सीजन की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। लेकिन अपने होम ग्राउंड पर खेल रही हैदराबाद की टीम पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि पंजाब की टीम जीत के साथ सीजन की शुरुआत में ही जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। 

दोनों मुकाबले होंगे हाई-स्कोरिंग

रोमांचक रविवार को होने वाले दोनों मुकाबले हाई-स्कोरिंग हो सकते हैं। जहां दिन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है जहां कि पिच गेंदबाजों के लिए मददगार जरुर रहती है लेकिन यहां रन भी बहुत बनते हैं। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला तो हैदराबाद के हाई-स्कोरिंग ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दोनों ही मैदानों पर इस सीजन में हुए मुकाबलों में हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर देखने मिले हैं। 

गुजरात और कोलकाता की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मनदीप सिंह/एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

हैदराबाद और पंजाब की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल रशीद।

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन एलिस/कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

Created On :   9 April 2023 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story