IPL-12 : ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में यह खिलाड़ी सबसे आगे....

players leading for orange cap, purple cap and emerging player award list
IPL-12 : ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में यह खिलाड़ी सबसे आगे....
IPL-12 : ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में यह खिलाड़ी सबसे आगे....

डिजिटल डेस्क, मुंबई। IPL का 12वां सीजन अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है। रविवार को इस सीजन का फाइनल खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही रोमांच से भरे IPL 2019 का अंत हो जाएगा। इसके साथ ही विनर का भी पता चल जाएगा। इसके साथ ही कुछ और अवॉर्ड्स के विनर भी तय हो जाएंगे। इनमें पर्पल कैप, ओरेंज कैप, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर), इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन सी कैटगरी में कौन सा खिलाड़ी अवॉर्ड की लाइन में सबसे आगे चल रहा है।

ऑरेंज कैप -  IPL में ओरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। इससे पहले यह अवॉर्ड शॉन मार्श (2008), मैथ्यू हेडन (2009), सचिन तेंदुलकर (2010), क्रिस गेल (2011, 2012), माइक हसी (2013), रॉबिन उथप्पा (2014), डेविड वॉर्नर (2015, 2017), विराट कोहली (2016), केन विलियमसन (2018) को दिया जा चुका है। इस सीजन में अब तक टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट इस प्रकार है- 

  • डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) : 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 100* रन था।
  • लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 14 मैचों में 53.90 की औसत से 593 रन। राहुल का सर्वाधित स्कोर 100* रन का रहा।
  • शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) : 16 मैचों में 34.73 कि औसत से 521 रन। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 97* रन था।
  • आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइटराइडर्स) : 14 मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 80* रन का रहा।
  • क्विंटन डि कॉक (मुंबई इंडियंस) : 15 मैचों में 35.71 की औसत से 500 रन। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 81 रन का रहा।

पर्पल कैप - यह अवॉर्ड IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। IPL के इस सीजन में टॉप पांच गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है- 

  • कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 12 मैचों में 25 विकेट
  • इमरान ताहिर (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 16 मैच में 24 विकेट
  • श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) - 14 मैचों में 20 विकेट
  • दीपक चहर (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 16 मैचों में 19 विकेट
  • खलील अहमद (सनराइजर्स हैदराबाद) - 9 मैचों में 19 विकेट

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर) - यह अवॉर्ड इस सीजन के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी को दिया जाता है। जिसने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में टीम के लिए में अहम भूमिका निभाई है। 

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड - यह अवॉर्ड सीजन के उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने सीजन के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो और जो कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा बनने के लिए तैयार है। इसके लिए चुने गए खिलाड़ी की उम्र 26 साल या इससे कम होनी चाहिए। इस कैटगरी में चुने गए खिलाड़ी या तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 या उससे कम टेस्ट मैच और 20 या इससे कम वनडे मैच खेले हों। या फिर 25 या इससे कम IPL मैच खेले हों और पहले कभी यह अवॉर्ड नहीं जीता हो। इस साल इस कैटगरी में चुने गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- 

  • मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) -  9 मैच , 7 विकेट
  • राहुल चहर (मुंबई इंडियंस) - 12 मैच, 12 विकेट
  • संदीप लामिछाने (दिल्ली कैपिटल्स) - 6 मैच, 8 विकेट
  • जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) - 11 मैच, 11 विकेट
  • प्रसिद्ध कृष्णा (कोलकाता नाइटराइडर्स) - 11 मैच , 4 विकेट
  • शुभमन गिल (कोलकाता नाइटराइडर्स) - 14 मैच, 296 रन
  • अक्षदीप नाथ (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 8 मैच, 61 रन
  • पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) - 16 मैच, 353 रन
  • सरफराज खान (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 8 मैच, 180 रन
  • राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स) - 5 मैच, 2 विकेट
  • खलील अहमद (सनराइजर्स हैदराबाद) - 9 मैच , 19 विकेट
  • रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स) - 7 मैच, 160 रन
  • निकोलस पूरन (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच, 168 रन

Created On :   11 May 2019 5:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story