वॉर्नर ने आईपीएल में आग नहीं लगा दी तो मैं दंग रह जाऊंगा : वॉटसन
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा है कि अगर उनके हमवतन और कप्तान डेविड वॉर्नर बाकी के आईपीएल सीजन में आग नहीं लगा देते तो वह दंग रह जाएंगे। वॉर्नर तीन अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि उन्होंने अपने रन 114.83 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और वह अब तक एक छक्का नहीं लगा पाए हैं।
सोमवार को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मिली हार के दौरान वॉर्नर ने 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने पर निराशा के चलते बल्ले पर अपने हाथ से मुक्का मारा था। इस मैच में दिल्ली को अपनी चौथी लगातार हार मिली थी, लेकिन वॉटसन का मानना है कि उन्होंने अपनी पारी में ज्यादा साहसी मानसिकता दिखाई थी और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म को हासिल करने के बहुत करीब हैं। ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बात करते हुए वॉटसन ने कहा, उस रात, डेव (वॉर्नर) बल्लेबाजी करते हुए काफी साहसी मानसिकता दिखा रहे थे। वह बल्ले के साथ सकारात्मकता दिखा रहे थे।
उन्होंने शायद दो-चार ऐसी गेंद मिस की जो वह पहले चौके या छक्के के लिए मार देते, लेकिन यह सब डेव को अपनी गेम के तकनीकी पहलू को समझने का हिस्सा हैं। बतौर कोच यह मेरी भूमिका भी हैं। मैं कुछ समय से डेव को जानता हूं और उनके साथ काफी बल्लेबाजी कर चुका हूं। अगले कुछ दिनों में वह अगर आईपीएल में आग नहीं लगा देते तो मैं दंग रह जाऊंगा। वह रन बना रहे हैं लेकिन वह तेजी से रन बनाने के बहुत करीब हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है लेकिन कुछ गेंदों को मिसहिट कर रहे हैं। एक बार जब गेंद बल्ले के मिडिल को ढूंढने लगेगा तब स्ट्राइक रेट भी काफी आगे निकल जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 6,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने थे।
वॉटसन ने कहा, आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब है। वह बहुत लंबे समय से इस लीग के महान खिलाड़ी रहे हैं। वॉटसन के अनुसार लगातार विकेट खोने के चलते भी वॉटसन की शैली पर असर पड़ा है और वह कम जोखिम ले रहे हैं। उन्होंने वॉर्नर के बारे में कहा, आपको जो चीज बचपन से सिखाई जाती है, यह उसके बिलकुल विपरीत है। अगर आपका एक विकेट गिरता है तो आपको अगले पांच-छह गेंदों के लिए भी साझेदारी बनानी पड़ती है। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं (जोखिम लेते हैं) और विकेट खो देते हैं तो आपको फिर से तीन ओवर तक केवल स्ट्राइक रोटेट करना पड़ता है। डेव शुरूआती मैचों में केवल खुद के फॉर्म को खोज रहे थे।
दिल्ली का अगला मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है और अपनी शादी के बाद मिचेल मार्श फिर से उपलब्ध होंगे। वॉटसन ने कहा, पहले चार मैच हारना कभी आदर्श नहीं होता लेकिन यहीं पर रिकी पोंटिंग जैसे बड़ी शख्सियत का कोच होना लाभदायक है। ऐसे कठिन समय में ही खिलाड़ियों और कोचों के असली रंग सामने उभर आते हैं। ऐसे समय में खिलाड़ी का चरित्र उभर आता है। जब चीजें आपके अनुसार नहीं चल रहीं हों तो कैसे आप वापसी करते है और फिर निरंतरता दिखाते हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 April 2023 8:30 PM IST