ICC Women's T-20 World Cup: टीम इंडिया चौथी बार सेमीफाइनल में, पांच मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला

ICC Womens T-20 World Cup: India to face England in semifinals
ICC Women's T-20 World Cup: टीम इंडिया चौथी बार सेमीफाइनल में, पांच मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला
ICC Women's T-20 World Cup: टीम इंडिया चौथी बार सेमीफाइनल में, पांच मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला
हाईलाइट
  • टीम इंडिया चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है
  • भारतीय टीम ICC टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पांच मार्च को इंग्लैंड से भिड़ेगी

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी ICC टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। टीम इंडिया चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। पहला सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी दिन इसी मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल भी होगा।

भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर रही और तय कार्यक्रम के मुताबिक उसे अब सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉप टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ना है।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला सोमवार को न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया था। लेकिन ग्रुप-बी में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी, इसका फैसला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले के साथ होने वाला था। इन दोनों टीमों का मैच एक भी गेंद फेके जाने से पहले रद्द हो गया और इस तरह दोनों टीमो को 1-1 अंक मिले। इस एक अंक के साथ साउथ अफ्रीकी टीम सात अंकों के साथ ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई। इंग्लैंड के छह अंक हैं।

भारतीय टीम ने ग्रुप-ए में अपने सभी चार मैच जीतकर कुल आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन जीत के साथ छह अंक हासिल किए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका ने तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ कुल सात अंक जुटाए हैं। इंग्लैंड के चार मैचों से छह अंक हैं।

Created On :   3 March 2020 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story