रिकॉर्ड: इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी, भारत 273,518 रनों के साथ तीसरे नंबर पर
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
- इंग्लैंड ने अपने 1022वें टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है
- भारत 540 टेस्ट मैचों में 273
- 518 रनों के साथ तीसरे नंबर पर
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड ने यहां वांडर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड ने अपने 1022वें टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
HALF A MILLION!
— England Cricket (@englandcricket) 24 January 2020
The first country to the milestone! pic.twitter.com/jodkHN8fcb
भारत 273,518 रनों के साथ तीसरे नंबर पर
वहीं ऑस्ट्रेलिया 830 टेस्ट मैचों में 432,706 रनों के साथ दूसरे और भारत 540 टेस्ट मैचों में 273,518 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 545 टेस्ट मैचों में 270,441 रनों के साथ चौथे नंबर पर है। भारत ने विदेशी धरती अब तक 268 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 51 जीते हैं, 113 हारे हैं और 104 ड्रॉ रहे हैं।
Created On :   25 Jan 2020 8:48 AM GMT