केप टाउन टेस्ट : इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 189 रन से हराया,सीरीज में 1-1 से बराबरी की
- इस मैदान पर इंग्लैंड की 63 साल बाद यह पहली जीत है
- पिछली बार 1957 में जीती थी
- इंग्लैंड ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 189 रनों से हराया
- चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली
डिजिटल डेस्क, केप टाउन। इंग्लैंड ने यहां न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 189 रनों से हरा दिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच 107 रन से जीता था। इस मैदान पर इंग्लैंड की 63 साल बाद यह पहली जीत है। इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर पिछली बार 1957 में जीती थी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 269 रन का स्कोर बनाया और उसने साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट करके 46 रनों की बढ़त हासिल की। मेहमान इंग्लैंड ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 438 रन का लक्ष्य रख दिया।
साउथ अफ्रीकी टीम 248 रन पर सिमट गई
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 248 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम के लिए उसकी दूसरी पारी में अपना पदार्पण मैच खेल रहे पीटर मलान ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
बेन स्टोक्स ने 3 विकेट झटके
वहीं, डीन एल्गर ने 34, जुबैर हमजा ने 18, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 19, रासी वान डर डुसेन ने 17 और अपना आखिरी मैच खेलने वाले वर्नोन फिलेंडर ने आठ रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने तीन और जेम्स एंडरसन तथा जोए डेनले ने दो-दो जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनीक बेस और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिया।
बेन स्टोक्स मैच ऑफ द मैच रहे
मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्टोक्स ने पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में 72 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने मैच में पांच कैच भी पकड़े और तीन विकेट भी अपने नाम किए। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 16 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।
Created On :   8 Jan 2020 10:29 AM IST