MI vs CSK Updates: थाला धोनी की धमाकेदार पारी पड़ी मुंबई पर भारी, एल-क्लासिको में 20 रनों से जीती चेन्नई सुपर किंग्स
- अपना छठवां मुकाबला खेले रही हैं दोनों टीमें
- पांच में से तीन मुकाबले जीत चुकी है चेन्नई
- पांच में से केवल दो मुकाबले जीती है मुंबई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे के दिन सीजन के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस एल-क्लासिको मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 रनों से मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन), शिवम दुबे (नाबाद 66 रन) और थाला धोनी (नाबाद 20 रन) की शानदार पारियों के अलावा युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 105 रन) की शतकीय पारी बेकार गई।
ऋतुराज, शिवम और थाला धोनी की शानदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे (5 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन रवींद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। जबकि रचिन रवींद्र (21 रन) के पवेलियन लौटने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवम दुबे के साथ 90 रनों की बड़ी साझेदारी निभाकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 66 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद एमएस धोनी (नाबाद 20 रन) ने अंतिम चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर धमाकेदार फिनिश किया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
मथीशा पथिराना ने फेरा रोहित शर्मा के शतक पर पानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 70 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर मथीशा पथिराना ने अपने पहले ही ओवर में ईशान किशन (23 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) को पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन पथिराना ने तिलक वर्मा (31 रन) को पवेलियन भेजकर मुंबई को तीसरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (2 रन), टिम डेविड (13 रन) और रोमारियो शेफर्ड (1 रन) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन रोहित शर्मा (नाबाद 105 रन) ने अपनी शानदार पारी बरकरार रखते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन अंत में उनकी शतकीय पारी बेकार गई और मुंबई इंडियंस की टीम 186 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 14 April 2024 8:02 PM IST
पावरप्ले रहा चेन्नई सुपर किंग्स के नाम
अजिंक्य रहाणे के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के करीब पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है।
- 14 April 2024 7:43 PM IST
कोएट्जी ने अजिंक्य रहाणे को भेजा पवेलियन
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे सस्ते में पवेलियन लौट गए। रहाणे को 5 रन के निजी स्कोर पर जेराल्ड कोएट्जी ने कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों कैच थमाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है।
- 14 April 2024 7:15 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
चेन्नई सुपर किंग्स: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद।
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।
- 14 April 2024 7:14 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   14 April 2024 7:12 PM IST