टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पाकिस्तान टीम की कम नहीं हो रही मुश्किलें, इस दिग्गज ने भी हेड कोच बनने से किया इनकार
- लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए कोच की तलाश में पीसीबी
- वेस्ट इंडीज के दिग्गज डैरेन सैमी ने ठुकराया प्रस्ताव
- इससे पहले शेन वॉटसन भी कर चुके हैं इनकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का यह मेगा इवेंट वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से खेला जाएगा। लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें कम खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तानी टीम पिछले कई महीनों से हेड कोच की तलाश कर रही है। इस बीच अब एक और दिग्गज ने पाकिस्तानी टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है।
डैरेन सैमी ने ठुकराया प्रस्ताव
दरअसल, वेस्ट इंडीज को अपनी कप्तानी में दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि कि पीसीबी डैरेन सैमी को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में पाक टीम का हेड कोच बनाना चाहती थी। लेकिन सैमी ने पीसीबी का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि वह पहले से ही वेस्टइंडीज बोर्ड के साथ लिमिटेड ओवर्स की टीम के हेड कोच के रूप में जुड़े हुए हैं।
वॉटसन ने भी किया था इनकार
गौरतबल है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी पाकिस्तानी टीम का हेड कोच बनने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान वॉटसन से इस मामले में बातचीत की थी। जहां उन्होंने शुरुआत में पाक टीम का हेड कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन पीसीबी से हुई शुरुआती बातें और पैकेज डिटेल्स लीक होने के बाद वॉटसन नाराज हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अन्य लीग्स में अपने मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स का हवाला देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
Created On :   18 March 2024 11:57 AM IST