थाला धोनी के बाद पथिराना बनें दिल्ली कैपिटल्स के काल, सुपर किंग्स ने 27 रनों से जीता मुकाबला

थाला धोनी के बाद पथिराना बनें दिल्ली कैपिटल्स के काल, सुपर किंग्स ने 27 रनों से जीता मुकाबला
चेन्नई ने दिल्ली पर लगातार सातवीं जीत दर्ज की

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉप चार की रेस में एक बड़ा कदम आगे बढाया है। वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली की टीम के लिए आगे का सफर बेहद मुश्किल हो चुका है।

सभी बल्लेबाजों ने खेली अहम पारियां

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स ने एक धीमी पिच पर शुरुआत चार ओवरों में 32 रन जोड़ लिए। लेकिन इस अच्छी शुरुआत के बाद अक्षर पटेल ने एक के बाद एक कॉनवे और ऋतुराज दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और मोईन अली ने टीम की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन कुलदीप ने मोईन और ललित ने रहाणे को आउट कर सीएसके को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद शिवम दुबे ने 25 रन और अंबाती रायडू ने 23 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम की पारी संभाली। जिसके बाद एमएस धोनी और जडेजा की जोड़ी ने महज 18 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर चेन्नई को 167 रनों के एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया। थाला धोनी ने महज 9 गेंदों में 20 रन और जेडजा ने 16 गेंदों में 21 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों का शिकार किया।

एक बार फिर से चमके मथीशा पथिराना

एक धीमी पिच पर बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। चोट के बाद वापसी कर रहे दीपक चाहर ने पहले कप्तान डेविड वॉर्नर और फिर इनफॉर्म फिलिप सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके से दिल्ली की टीम अभी उभरी भी नहीं थी कि अच्छी फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श रन आउट हो गए। जिसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे और राइली रूसो ने 59 रनों की अच्छी साझेदारी कर दिल्ली की लड़खड़ाती पारी संभाली। लेकिन डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट मथीषा पथिराना ने मनीष पांडे को 27 रनों पर पवेलियन भेजा। वहीं 35 रन बनाकर खेल रहे रूसो को जडेजा ने आउट कर दिल्ली को मुकाबले से बाहर कर दिया। जिसके बाद अंतिम ओवरों में भी पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल और ललित यादव को आउट कर दिल्ली को लक्ष्य से दूर रखा। अंत में दिल्ली की टीम नेे आठ विकेट गवांकर महज 140 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से पथिराना ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिखाया दम

पारी के 18वें ओवर में पथिराना ने अक्षर और 20वें ओवर में ललित को आउट किया और चेन्नई को एक बड़ी जीत दिलाई।

पारी के 17वें ओवर में अक्षर ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।

पारी के 15वें ओवर में जडेजा ने रूसो को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 13वें ओवर में एक छक्का खाने के बाद युवा पथिरान ने वापसी करते हुए मनीष पांडे को यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के 10वें, 11वें और 12वें ओवर में चेन्नई के स्पिनर्स ने सधी की गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन खर्च किए।

पारी के नौवें ओवर में रूसो ने जडेजा को एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।

पारी के आठवें ओवर में मनीष ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकिन बावजूद इसके ओवर में केवल सात रन ही आए।

पारी के सातवें ओवर में जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए केवल एक रन दिए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में तीक्षणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मजह पांच रन दिए।

पारी के पांचवें ओवर में रूसो ने एक छक्का और एक चौका और मनीष ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के चौथे ओवर में मिचेल मार्श रन आउट होकर पवेलियन लौच गए।

पारी के तीसरे ओवर में एक छक्का खाने के बाद दीपक ने वापसी करते हुए सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के दूसरे ओवर में सॉल्ट ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने विपक्षी कप्तान डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

धीमी पिच पर सीएसके के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

पारी के आखिरी ओवर में मार्श ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए जडेजा और थाला धोनी दोनों को आउट किया और केवल सात दिए।

पारी के 19वें ओवर में थाला धोनी ने दो छक्के और एक चौके की मदद से ओवर में कुल 21 रन बटोर लिए।

पारी के 18वें ओवर में जडेजा ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के 17वें ओवर में खलील अहमद ने सेट हो चुके अंबाती रायडू को पवेलियन भेजकर सुपर किंग्स को छठवां झटका दिया।

पारी के 15वें ओवर में एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में दुबे आउट हुए।

पारी के 14वें ओवर में दुबे ने दो छक्के और रायडू ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 23 रन लूट लिए।

पारी के 12वें ओवर में ललित यादव ने एक कमाल का कैच पकड़कर रहाणे को पवेलियन भेजा।

पारी के 11वें ओवर में दुबे ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पारी के दसवें ओवर में कुलदीप यादव ने मोईन अली को अपनी फिरकी में फंसाते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के आठवें और नौवें ओवर में कुलदीप और अक्षर ने महज नौ रन दिए।

पारी के सातवें ओवर में अक्षर ने सुपर किंग्स को दोहरा झटका देते हुए सेट हो चुके ऋतुराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऋतुराज ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में अक्षर ने इनफॉर्म कॉनवे को आउट किया, लेकिन रहाणे दो चौके लगाकर ओवर में कुल नौ रन बना दिए।

पारी के चौथे ओवर में ललीत यादव ने एक चौका खाने के बावजूद ओवर में केवल सात रन दिए।

पारी के तीसरे ओवर में भी खलील ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन खर्च किए।

पारी के दूसरे ओवर में गायकवाड़ ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।

पारी के पहले ओवर में खलील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज चार रन दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्षणा।

Created On :   10 May 2023 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story