न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: बारिश से प्रभावित तीसरा मुकाबला 27 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया, टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का किया 3-0 से सुपड़ा साफ

बारिश से प्रभावित तीसरा मुकाबला 27 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया, टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का किया 3-0 से सुपड़ा साफ
  • तीसरा मैच 27 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड का किया 3-0 से सुपड़ा साफ
  • मैथ्यू शॉर्ट ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, ऑकलैंड। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 27 रनों से करारी मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम का 3-0 से सुपड़ा साफ कर दिया। ऑस्टेलिया की इस जीत में ट्रैविड हेड (33 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (27 रन और 1 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। मैथ्यू शॉर्ट को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

हेड और शॉर्ट ने खेली अच्छी पारियां

मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (4 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन ट्रैविड हेड (33 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (27 रन) ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। शॉर्ट के पवेलियन लौटने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) ने भी एक छोटी सी तूफानी पारी खेली। लेकिन पारी के 11वें ओवर में बारिश ने दखल डाल दिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी नहीं आई। बारिश की वजह से मुकाबले को दस ओवरों का कर दिया गया। न्यूजीलैंड के लिए मिल्ने, सियर्स, क्लार्कसन और कप्तान सेंटनर ने एक-एक विकेट हासिल किए।

कीवी टीम का टॉप ऑर्डर हुआ फेल

बारिश की वजह से न्यूजीलैंड की टीम को दस ओवरों में 126 रनों का लक्ष्य मिला। फिन एलन (13 रन) और विल यंग (14 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। लेकिन एक के बाद एक ओवर में विल यंग और फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे टिम सीफर्ट (2 रन) पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ग्लेन फिलिप्स (40 रन) ने मार्क चैपमैन (17 रन) ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी कीवी टीम को लक्ष्य के पार नहीं पहुंचा सकी। न्यूजीलैंड की टीम 10 ओवरों में तीन विकेट गवांकर महज 98 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट, जैम्पा और जॉनसन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Created On :   25 Feb 2024 5:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story