देशी पिस्तौल बेचते पकड़ा गया मध्यप्रदेश का युवक

देशी पिस्तौल बेचते पकड़ा गया मध्यप्रदेश का युवक
  • देशी पिस्तौल बेचते कार्रवाई
  • पकड़ा गया मध्यप्रदेश का युवक

डिजिटल डेस्क, पुसद (यवतमाल)। देशी पिस्तौल बेचने की फिराक में माहुर फाटे पर ग्राहक का इंतजार करते खड़े मध्यप्रदेश के एक युवक को पुसद शहर पुलिस ने धरदबोचा है। यह कार्रवाई मंगलवार 27 जून की देर रात को की गई। पकड़े गए युवक की पहचान मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सड़क मोहल्ला चिंचोली निवासी सन्नी उर्फ अभिषेक आर्य (24) के तौर पर हुई। उक्त युवक के पास से मैग्जीन, देसी पिस्तौल समेत कुल 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पुसद शहर पुलिस थाने का डीबी दल शहर में गश्त दे रहा था कि गुप्त सूचना मिली कि, पुसद-माहुर मार्ग पर माहुर फाटे पर एक युवक देशी पिस्तौल बेचने की फिराक में खड़ा है।

इसके आधार पर पुसद शहर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी उर्फ अभिषेक आर्य बताया। तलाशी में उसके कमर में एक देशी बनावट पिस्तौल और मैग्जीन पाई गई। इसकी कीमत 30 हजार रुपए बतायी गई है। इससे उक्त युवक को हिरासत में लेकर पुसद शहर पुलिस थाने में प्रफुल इंगोले की शिकायत पर भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत धारा 3/25 के तहत अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी डा. पवन बन्सोड़, अतिरिक्त एसपी पीयुष जगताप, एसडीपीओ पंकज अतुलकर के मार्गदर्शन में पीआई शंकर पांचाल, डीबी दल के शरद लोहकरे, दिनकर दमकोंडवार, प्रफुल इंगोले, आकाश बाभुलकर, सुद्धोधन भगत, वैजनाथ पवार आदि ने की।

Created On :   29 Jun 2023 2:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story