Yavatmal News: संस्था चालक की प्रताड़ना से तंग आकर प्राध्यापक ने किया सुसाइड, मांग रहे थे 25 लाख रुपए डोनेशन

संस्था चालक की प्रताड़ना से तंग आकर प्राध्यापक ने किया सुसाइड, मांग रहे थे 25 लाख रुपए डोनेशन
  • मामला अणे महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक की आत्महत्या का
  • सुसाइड नोट में लिखा सभी ने मिलकर सुनियोजित हत्या की है

Yavatmal News धामणगांव रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी के नीचे कूदकर आत्महत्या करनेवाले प्रा.संतोष भास्कर गोरे (54) के मामले में रेलवे पुलिस बडनेरा के जांच अधिकारी पीआई मुंडे को नई-नई जानकारी उनके परिजनों से बयान के रूप में मिल रही है।

सूत्रों के अनुसार प्रा.गोरे सीधे यूजीसी नेट के माध्यम से अपनी काबीलियत के बल पर कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में नियुुक्त हुए थे। यह बात संस्था सचिव धनंजय पांडे को चुभ रही थी और वह प्रा. गोरे से 25 लाख का डोनेशन मांग रहे थे, लेकिन प्रा. गोरे डोनेशन देने से इनकार कर रहे थे। इस कारण महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों के कंधे पर बंदूक रखकर उनके खिलाफ शिकायत देकर निशाना साधा गया था। इसमें संस्थाचालक और कॉलेज के संस्था के हितैशी प्राध्यापकगण समेत कुल 34 लोग उन्हंे रोजाना टॉर्चर कर रहे थे। अब तक की जांच में उनकी आत्महत्या का यही कारण सामने आया है। पुलिस को सुसाइड नोट मिलने के बाद सचिव पांडे समेेत अन्य 23 लेक्चर अग्रिम जमानत पाने के चक्कर में भूमिगत होकर एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं। यही कारण है कि कॉलेज में सन्नाटा पसरा हुआ है। अगले माह विद्यार्थियोंं की परीक्षा है और क्लासेस में शामिल होने विद्यार्थी भी चक्कर मारकर वापस जा रहे हैं।

इधर जिन 34 लोगों के नाम सुसाइड नोट में मिले हैं, उनमें पहले नंबर पर प्राचार्य दुर्गेश कुंटे, प्रा.सरिता देशमुख, संस्था सचिव पांडे, प्रा.कविता तातेड, प्रा.विवेक धर्माधिकारी, एड.प्राजक्ता टिकले, प्रा.ऋचा गढ़ीकर, प्रा.वैशाली वाटकर, प्रा.चंद्रशेखर कुडमेथे, प्रा.प्रवीण घोंगे, प्रा.दर्शना सायाम, प्रा.चंद्रकांत तोलवाणी, प्रा.सतीश देशपांडे, प्रा.कमलेश देशपांडे, प्रा.सोमेश राठोड, प्रा.मनीषा वाघमारे, प्रा.विनोद चव्हाण, प्रा.महेश महाजन, प्रा.संतोषकुमार गाजले, प्रा.शैलेंद्र तेलंग, प्रा.विराट घुडे, प्रा.ज्ञानेश्वर भटकर, प्रा.देवेंद्र भोयर, प्रा.सौरभ वगारे, प्रा.मनीषा मनीष गोरे उर्फ नंदा खंडेराव दुसाने, प्रसाद मनीष गोरे, एड.दरणे, प्रा.निलेश मोरे, प्रा.बंटी उर्फ निलेश तुरकर, प्रा.मोनाली सलामे, प्रा.दिनेश दाणी, प्रा.प्रदीप दुर्गे, प्रा. आरती उर्फ आरू राठोड और वंशिका चिंडाले का समावेश है। इस मामले की शिकायत मृतक गोरे के ममेरे भाई शशिकांत राजेश्वर भट (50) निवासी राम मंदिर के पीछे जयहिंद चौक ने दर्ज कराई है। गोरे का यह सुसाईड नोट बडनेरा पुलिस ने शशिकांत को दिखाया तो उसने यह अक्षर व हस्ताक्षर मृतक गोरे के ही होने की बात स्वीकार की है।


Created On :   27 March 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story