New Delhi News: लोकसभा में उठा यवतमाल - वाशिम में लंबित रेल परियोजनाओं का मामला

लोकसभा में उठा यवतमाल - वाशिम में लंबित रेल परियोजनाओं का मामला
  • शकुंतला एक्सप्रेस को फिर शुरु करने की मांग
  • संजय देशमुख ने उठाया मुद्दा
  • शिम-पोहरादेवी-डिग्रस-माहुर-आदिलाबाद रेलवे लाइन के सर्वेक्षण को भी 2016 में मंजूरी दी गई थी

New Delhi News. शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख ने सोमवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र यवतमाल-वाशिम में रुकी रेल परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उनको जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक “शकुंतला एक्सप्रेस” को भी फिर से शुरू करने के लिए आवाज उठाई। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में रेलवे (अनुदान मांग 2025-26) पर चर्चा के दौरान संजय देशमुख ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रुकी हुई रेल परियोजनाओं को लेकर सवाल खड़ा किया। उन्होंने वर्धा-नांदेड़, वाशिम-पोहरादेवी-दिग्रस-माहुर-आदिलाबाद और मुर्तिजापुर-करंजा-दारव्हा रेलवे लाइनों के काम में हो रही देरी का भी मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि वर्धा-नांदेड़ रेलवे परियोजना की घोषणा 2008 में की गई थी, लेकिन वास्तविक कार्य 2016 में शुरू हुआ। दुर्भाग्यवश, 9 वर्षों में केवल 38 किमी रेलवे लाइन ही पूरी हो पाई है। यदि यह परियोजना पूरी हो जाती है तो यवतमाल जिले के 92 गांवों और वर्धा, यवतमाल और नांदेड़ शहर को बहुत लाभ होगा। इसलिए इस परियोजना को तत्काल प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा इसमें तेजी लाई जानी चाहिए।

इसके अलावा, वाशिम-पोहरादेवी-डिग्रस-माहुर-आदिलाबाद रेलवे लाइन के सर्वेक्षण को 2016 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। यदि यह रेलवे लाइन खुल जाती है तो इससे बंजारा समुदाय के पवित्र तीर्थ स्थल पोहरादेवी और श्री रेणुका देवी शक्तिपीठ, माहुर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। सांसद देशमुख ने कहा कि वाशिम-कारंजा-बडनेरा रेलवे लाइन इस क्षेत्र को सीधे अमरावती और बडनेरा से जोड़ेगी, जिससे हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने ऐतिहासिक मुर्तिजापुर-करंजा-दरव्हा नैरोगेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की भी मांग की।

Created On :   17 March 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story